IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बड़ा धमाका, रजत पाटीदार को बनाया कप्तान
Advertisement
trendingNow12644388

IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बड़ा धमाका, रजत पाटीदार को बनाया कप्तान

IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बड़ा धमाका करते हुए अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है. 31 वर्षीय रजत पाटीदार साल 2021 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं.

IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बड़ा धमाका, रजत पाटीदार को बनाया कप्तान

IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बड़ा धमाका करते हुए अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है. 31 वर्षीय रजत पाटीदार साल 2021 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपये की भारी रकम में रिटेन किया था.

रजत पाटीदार को कप्तानी का अनुभव

रजत पाटीदार घरेलू सर्किट में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हैं. रजत पाटीदार को कप्तानी का काफी अनुभव है. हाल ही में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था. रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट के 2024 सीजन में जमकर कहर मचाया था. रजत पाटीदार ने दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान बनने की इच्छा जताई थी.

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मचाया तूफान

रजत पाटीदार ने 2024 सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट के 10 मैचों में 61.14 की औसत से 428 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने इस दौरान 5 अर्धशतक जमाए. रजत पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में 186.09 की स्ट्राइक रेट से रन ठोकते हुए 31 छक्के और 32 चौके उड़ाए. रजत पाटीदार की आक्रामक बल्लेबाजी और शांत व्यवहार की कप्तानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2025 में जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है.

रजत पाटीदार का रिकॉर्ड

रजत पाटीदार ने अभी तक आईपीएल करियर में 27 मैच खेले हैं. रजत पाटीदार ने 27 आईपीएल मैचों में 34.74 की औसत से 799 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार ने आईपीएल करियर में एक शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. रजत पाटीदार ने 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 4738 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 64 List-A मैचों में रजत पाटीदार ने 2211 रन बनाए हैं. List-A करियर में रजत पाटीदार ने 4 शतक और 13 अर्धशतक ठोके हैं. रजत पाटीदार ने 75 ओवरऑल टी20 मैचों में 2463 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पूरा स्क्वॉड

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, जेकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिक सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

Trending news