Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में हफ्तेभर से भी कम समय बचा हुआ है. मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. पाकिस्तान में सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर जश्न का माहौल है. लेकिन टीम इंडिया के कैंसिल टूर ने मेजबानी का मजा किरकिरा कर दिया है.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में हफ्तेभर से भी कम समय बचा हुआ है. मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. पाकिस्तान में सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर जश्न का माहौल है. लेकिन टीम इंडिया के कैंसिल टूर ने मेजबानी का मजा किरकिरा कर दिया है. इसका अंदाजा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर के बयान से लगाया जा सकता है. उन्होंने भारत के पाकिस्तान न आने को लेकर अपनी राय रखी है.
लंबा चला तनाव
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेकर लंबा तनाव देखने को मिला था. लेकिन जीत बीसीसीआई की हुई क्योंकि आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया था. जिसके बाद पाकिस्तान में जमकर बवाल देखने को मिला. अब जब चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने को तब मोहम्मद आमीर ने अपने विचार साझा किए हैं.
क्या बोले मोहम्मद आमिर?
मोहम्मद आमिर ने टाइम्स ऑफ इंडिया बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि पाकिस्तान ने हाल ही में दोनों विदेशी सीरीज जीती हैं. और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में जीतना पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में है, इसलिए यह पाकिस्तान के लिए फायदेमंद होगा, इसलिए मुझे लगता है कि पाकिस्तान वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.'
ये भी पढे़ं.. PAK vs NZ: पाकिस्तान ने घर में कटा ली नाक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज में बंटाधार, न्यूजीलैंड जीता खिताब
टीम इंडिया पाकिस्तान आता तो...
आमिर ने आगे कहा, 'मैं वास्तव में चाहता था कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए. एक खिलाड़ी के रूप में मैं चाहता हूँ कि पाकिस्तान भारत जाए और भारत पाकिस्तान आए. क्रिकेट में कोई सीमा नहीं होती जो लोग सीमाएं तय करते हैं मैं हमेशा उनके खिलाफ रहा हूं. मुझे उम्मीद थी कि भारत आएगा और भारतीय टीम पाकिस्तान आती तो उनको मज़ा आता.'
ट्राई सीरीज में हारा पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम ने ट्राई सीरीज खेली. लेकिन टीम ने यहां भी अपनी नाक कटा ली. शुरुआत शानदार थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कीवी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को कराची में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. अब 19 फरवरी को एक बार फिर दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में टकराएंगी.