9 पारी, 5 शतक और रनों का अंबार... रणजी में रोहित-कोहली को टक्कर देगा ट्रिपल सेंचुरियन, वापसी का इंतजार
Advertisement
trendingNow12612356

9 पारी, 5 शतक और रनों का अंबार... रणजी में रोहित-कोहली को टक्कर देगा ट्रिपल सेंचुरियन, वापसी का इंतजार

Ranji Trophy: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का चरण शुरू हो रहा है. इस बार टीम इंडिया के कई धुरंधर घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. जिसमें दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नाम शामिल हैं. लेकिन टीम इंडिया के महारथियों को एक खिलाड़ी टक्कर देगा, जिसने हाल ही में रनों का अंबार लगा दिया है. 

 

Rohit Sharma and Virat Kohli

Ranji Trophy: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का चरण शुरू हो रहा है. इस बार टीम इंडिया के कई धुरंधर घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. जिसमें दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नाम शामिल हैं. लेकिन टीम इंडिया के महारथियों को एक खिलाड़ी टक्कर देगा, जिसने हाल ही में रनों का अंबार लगा दिया है. हम बात कर रहे हैं करुण नायर की, जिन्हें टीम इंडिया का बेताज बादशाह कहें तो भी गलत नहीं होगा. करुण नायर ने साल 2016 में भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी लगाकर रिकॉर्ड बना दिया था. अब उन्हें एक और मौके की तलाश है.

विजय हजारे ट्रॉफी में प्रचंड फॉर्म

करुण नायर ने अपने बल्ले की धमक से सभी का ध्यान खींचा है. लेकिन उनकी टीम इंडिया में वापसी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. विदर्भ के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 9 पारियों 5 शतक लगाए जबकि एक 88 रन की नाबाद पारी भी खेली. 9 पारियों में नायर ने 779 रन ठोक सभी का ध्यान खींचा. इतना ही नहीं, नायर 8 बार नाबाद रहे. अब रणजी में सीनियर प्लेयर्स के खिलाफ खेलने के लिए बेताब हैं.

करुण नायर नहीं मानेंगे हार

करुण नायर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'जाहिर है, यह काफी अच्छा था. जिस तरह से मैं इस मौजूदा ट्रॉफी में विदर्भ के साथ अपनी टीम के लिए इस तरह बल्लेबाजी और प्रदर्शन करने में सक्षम था, उससे मैं वास्तव में खुश हूं. पिछले 12 से 16 महीनों में मैं वास्तव में अच्छी बैटिंग कर रहा हूं. सभी प्रारूपों में बहुत सारे रन बना रहा हूं. इसलिए मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि प्रदर्शन को किस तरह से देखा गया है. मेरे दिमाग में बस यही चल रहा है कि मैं इसी तरह आगे बढ़ता रहूं और हर मैच में रन बनाता रहूं. जिस भी फॉर्मेट में खेलूं, उसमें एक बार में एक मैच खेलूं.'

ये भी पढ़ें... संन्यास के 4 साल बाद 'यू टर्न' मारने को तैयार विध्वंसक बल्लेबाज, दुनियाभर में फैली है दहशत

आगे क्या बोले नायर?

करुण नायर ने टीम इंडिया का हिस्सा रहे प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में शामिल होने को लेकर कहा, 'हां, जाहिर है कि भारतीय टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलते हुए देखना बहुत उत्साहजनक है. इससे सभी घरेलू खिलाड़ियों को बहुत बढ़ावा मिलता है क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को आंकते हैं. ऐसे में अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे बहुत आत्मविश्वास मिलता है और इससे आपके अपने खेल में विश्वास और आत्मविश्वास का स्तर बढ़ता है.'

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे नायर

आईपीएल करियर को लेकर नायर ने कहा, 'मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल में वापस आने को लेकर वाकई उत्साहित हूं. मुझ पर भरोसा दिखाने और मुझे मौका देने के लिए मैं उनका बहुत आभारी रहूंगा. अब यह मेरे लिए है कि मैं वहां जाऊं और मौके का फायदा उठाउं. टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं और यह सुनिश्चित करूं कि मैं अपना 100% दूं और उम्मीद है कि हम सीजन के अंत में ट्रॉफी के साथ लौट सकें.'

Trending news