एक और शतक... 9 मैचों में छठा! खूंखार भारतीय बल्लेबाज ने उगली आग, सेलेक्टर्स को फिर दिखाया आइना
Advertisement
trendingNow12638396

एक और शतक... 9 मैचों में छठा! खूंखार भारतीय बल्लेबाज ने उगली आग, सेलेक्टर्स को फिर दिखाया आइना

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहा एक खूंखार बल्लेबाज इन दिनों रनों का अंबार लगा रहा है. 33 साल के इस बल्लेबाज ने अब रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में शतक ठोककर सेलेक्टर्स को फिर आइना दिखाया.

एक और शतक... 9 मैचों में छठा! खूंखार भारतीय बल्लेबाज ने उगली आग, सेलेक्टर्स को फिर दिखाया आइना

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहा एक खूंखार बल्लेबाज इन दिनों रनों का अंबार लगा रहा है. 33 साल के इस बल्लेबाज ने अब रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में शतक ठोककर सेलेक्टर्स को फिर आइना दिखाया. यह बल्लेबाज टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार दरवाजा खटखटा रहा है, लेकिन सेलेक्टर्स हैं कि एक मौका देने को राजी नहीं. फॉर्म इतनी घातक है कि लगातार दूसरे मैच में इस तूफानी बैटर ने सेंचुरी पूरी की. इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले 9 मैचों में शतकों की झड़ी लगाते हुए कुल 6 सैकड़े जमा दिए हैं.

आग उगल रहा इस भारतीय का बल्ला

दरअसल, हम यहां जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो नाम करुण नायर है. करुण नायर ने बल्ले से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन नाबाद शतक जड़ दिया. नायर शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अपना 22वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने पिछले दौर में हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ा था. नायर ने मौजूदा मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 180 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के से नाबाद 100 रन बनाए.

टीम इंडिया में 8 साल से नहीं मिला मौका

करुण नायर को भारतीय टीम के लिए कोई मैच खेले हुए 8 साल बीत चुके हैं. 2017 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कोई मैच खेला था. उसके बाद से अब तक वह एक मौके के लिए तरस गए हैं. हालिया दिनों में उनके जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा था कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिले, लेकिन सेलेक्टर्स अभी भी उन्हें किसी फॉर्मेट की टीम में जगह देने को तैयार नहीं. बता दें कि करुण नायर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद सिर्फ दूसरे ही बल्लेबाज हैं.

दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ तक स्कोर

विदर्भ ने स्टंप तक छह विकेट पर 264 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत खराब रही और उसने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 44 रन हो गया. फिर नायर को दानिश मालेवार के रूप में एक अच्छा साथी मिला, जिसने पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और स्कोर को 142 तक पहुंचाया. मालेवार 75 रन बनाकर 47वें ओवर में विजय शंकर की गेंद पर एम मोहम्मद के हाथों कैच आउट हुए. उनकी पारी में 13 चौके शामिल थे, जो विदर्भ की वापसी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण रहे.

नॉटआउट हैं नायर

मालेवार के आउट होने के बाद नायर ने पारी को संभाला. उन्होंने अक्षय वाडकर (24) के साथ 64 रन जोड़े और टीम को 250 के करीब पहुंचाया. नायर ने साई किशोर के खिलाफ स्टाइलिश स्वीप शॉट से अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 86वें ओवर में एस अजित राम की गेंद पर एक रन लेकर तीन अंक के स्कोर तक पहुंचे. स्टंप तक नायर के साथ हर्ष दुबे नाबाद 19 रन बनाकर मौजूद थे. तमिलनाडु की ओर से शंकर ने 50 रन देकर दो विकेट चटकाए. एम मोहम्मद, सोनू यादव, एस अजीत राम और मोहम्मद अली ने एक एक विकेट झटके.

Trending news