IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर खूंखार प्लेयर, कप्तान ने किया कंफर्म
Advertisement
trendingNow12639830

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर खूंखार प्लेयर, कप्तान ने किया कंफर्म

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में महज 9 दिन का समय बाकी है. लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक से एक बुरी खबर देखने को मिल रही हैं. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया लगातार स्टार प्लेयर्स के बाहर होने की टेंशन में है. अब भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से भी एक प्लेयर को लेकर बुरी खबर देखने को मिल रही है. 

 

Jecob Bethell

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में महज 9 दिन का समय बाकी है. लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले एक से एक बुरी खबर देखने को मिल रही हैं. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में चोटिल प्लेयर्स की फौज तैयार हो चुकी है और मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा हुआ है. अब भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से भी एक प्लेयर को लेकर बुरी खबर देखने को मिल रही है. इस खिलाड़ी के पहले वनडे सीरीज से बाहर होने की खबर आई और उसके बाद कप्तान ने कंफर्म किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इस खिलाड़ी की वापसी मुश्किल लग रही है. 

कौन है ये स्टार खिलाड़ी?

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल की जो हैमिंस्ट्रिंग की चोट के चलते भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चूक गए. उन्होंने पहले वनडे में अर्धशतक और एक विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था. लेकिन अब खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी से भी जैकेब बेथेल बाहर हो चुके हैं. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने उनकी गैरमौजूदगी कंफर्म कर दी है. 15 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में बदलाव की घोषणा करने की समय सीमा 12 फरवरी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम में किसे शामिल किया जाता है. 

क्या बोले बटलर? 

बटलर ने जैकेब बेथेल को लेकर अपडेट देते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. यह उनके लिए वाकई निराशाजनक है, जाहिर है कि उन्होंने पिछले दिन अच्छा खेला था और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. बदकिस्मती से वह चोट के कारण वह बाहर हो गए हैं.'

ये भी पढ़ें... रोहित ने की 15000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दिग्गज की बराबरी, चूक गए कोहली का ये रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

किसे मिला मौका?

भारत दौरे पर बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर समरसेट के टॉम बैंटन को कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. बेथेल की चोट की गंभीरता पर कभी भी अपडेट देखने को मिल सकता है. फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड टीम अभियान 22 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू करेगी.

Trending news