क्रिकेट फैंस को रोमांच का डबल डोज देखने को मिलेगा, जब चैंपियंस ट्रॉफी के बीच सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. दरअसल, यह भिड़ंत इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में होने वाली है, जिसके पहले सीजन की शुरुआत 22 फरवरी से होगी.
Trending Photos
International Masters League: क्रिकेट फैंस को रोमांच का डबल डोज देखने को मिलेगा, जब 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. दरअसल, यह भिड़ंत इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में होने वाली है, जिसके पहले सीजन की शुरुआत 22 फरवरी से होगी. खास बात यह है कि लीग भारत में ही खेली जा रही है, जिससे फैंस अपने हीरोज को लाइव एक्शन में देख सकेंगे. ऐसे में आइए जान लेते हैं 16 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैचों की टिकट कैसे बुक कर सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर भारत के कप्तान
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के कप्तान होंगे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंका की कप्तानी करेंगे. टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा. भारतीय मास्टर्स टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं.
दिग्गज खिलाड़ी होंगे आमने-सामने
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग एक टी20 टूर्नामेंट होगा, जिसमें छह प्रमुख क्रिकेट देशों: भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने वाले रिटायर्ड क्रिकेट दिग्गज भाग लेंगे. लगभग एक महीने तक चलने वाला इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज अपने-अपने देशों की अगुवाई करेंगे. यह लीग न केवल फैंस को मैदान पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का जादू फिर से देखने का मौका देगी, बल्कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.
भारत की ऐसी है टीम
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंडिया मास्टर्स की अगुआई करेंगे. इस टीम में शान, ताकत और मैच जीतने की क्षमता का एक शानदार मिश्रण है, जिसमें 2000 और 2010 के दशक के कुछ सबसे मशहूर नाम शामिल हैं. 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप के हीरो युवराज सिंह के साथ बल्लेबाजी की चमक लौटी है. साथ ही सुरेश रैना और अंबाती रायुडू ने अपने बेखौफ स्ट्रोक-प्ले से फैंस को रोमांचित किया है. पठान ब्रदर्स, इरफान और यूसुफ अपने विस्फोटक ऑलराउंड कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जबकि नमन ओझा स्टंप के पीछे कमान संभालेंगे.
गेंदबाजी आक्रमण में अनुभवी मैच विजेता शामिल हैं, जिसमें विनय कुमार और धवल कुलकर्णी तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ी इस टीम को एक बेहतरीन टीम बनाते हैं, जो पिछली प्रतिद्वंद्विता को फिर से जगाने और रोमांचक क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए टिकट कैसे बुक करें
अपने क्रिकेट दिग्गजों को लाइव एक्शन में देखने के लिए उत्सुक फैंस, टूर्नामेंट के आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर BookMyShow के माध्यम से मैचों के टिकट बुक कर सकते हैं. तीनों वेन्यू पर आयोजित सभी मैचों के लिए टिकट उपलब्ध होंगे, जिससे फैंस अपना मनपसंद मैच और सीट चुन सकेंगे.