ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत या पाकिस्तान... कौन ज्यादा खतरनाक? आखिरी 10 वनडे मैचों में ऐसा है रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12656277

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत या पाकिस्तान... कौन ज्यादा खतरनाक? आखिरी 10 वनडे मैचों में ऐसा है रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम नहीं टिकती. टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म के सामने पाकिस्तान की टीम पस्त नजर आती है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत या पाकिस्तान... कौन ज्यादा खतरनाक? आखिरी 10 वनडे मैचों में ऐसा है रिकॉर्ड

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग होगी. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम नहीं टिकती. टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म के सामने पाकिस्तान की टीम पस्त नजर आती है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया अतीत में वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान से टकराई है.

आखिरी 10 वनडे मैचों में ऐसा है रिकॉर्ड

पिछले 10 वनडे मैचों में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मुकाबले जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी दो मैचों में भारत को हराया है. इसके अलावा 1 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है. 14 महीने बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई वनडे मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारत और पाकिस्तान का वनडे फॉर्मेट में आमना-सामना 2023 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने ही बाजी मारी थी. भारत और पाकिस्तान की टीमें अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे से भिड़ती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 से कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है.

आखिरी बार वनडे में कब भिड़े थे भारत और पाकिस्तान?

आखिरी बार अहमदाबाद में 14 अक्टूबर 2023 को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इमाम उल हक ने 36 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 19 रन बनाए. शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन बनाए.

आखिरी 10 वनडे मैचों में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड

1. भारत बनाम पाकिस्तान - भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया (14 अक्टूबर 2023, अहमदाबाद)

2. भारत बनाम पाकिस्तान - भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया (10-11 सितंबर 2023, कोलंबो)

3. भारत बनाम पाकिस्तान - बारिश के कारण मैच बेनतीजा (2 सितंबर 2023, कोलंबो)

4. भारत बनाम पाकिस्तान - भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया (16 जून 2019, मैनचेस्टर)

5. भारत बनाम पाकिस्तान - भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया (23 सितंबर 2018, दुबई)

6. भारत बनाम पाकिस्तान - भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया (19 सितंबर 2018, दुबई)

7. भारत बनाम पाकिस्तान - पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया (18 जून 2017, लंदन)

8. भारत बनाम पाकिस्तान - भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया (4 जून 2017, बर्मिंघम)

9. भारत बनाम पाकिस्तान - भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया (15 फरवरी 2015, एडिलेड)

10. भारत बनाम पाकिस्तान - पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया (2 मार्च 2014, मीरपुर)

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 135 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने 73 वनडे मैचों में भारत को हराया है. इसके अलावा 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारत ने ICC इवेंट्स में हमेशा से ही पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है और वर्ल्ड कप (टी20) इतिहास में सिर्फ एक बार ही अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हार का सामना किया है. अगर बात चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में पाकिस्तान जीता है. वहीं, 2 मैचों में भारत ने बाजी मारी है.

Trending news