आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट आखिरी बार 8 साल पहले 2017 में खेला गया था. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. पिछली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था.
Trending Photos
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज तीन दिन बाद ही 19 फरवरी से होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट से पहले ही ICC की ताजा वनडे रैंकिंग सामने आई है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान से गिरकर तीसरे स्थान पर आ गई है. बता दें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ट्राई वनडे सीरीज खेली थी. न्यूजीलैंड ने ट्राई वनडे सीरीज का खिताब जीता था.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर
पाकिस्तान की टीम इस ट्राई सीरीज में फाइनल समेत दो मैच हार गई. दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को धूल चटाई है. ट्राई सीरीज में दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. ट्राई सीरीज से पहले वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के 111 रेटिंग अंक थे और वह दूसरे स्थान पर काबिज था. ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान के 111 रेटिंग अंक से घटकर 107 रेटिंग अंक हो गए हैं. अब पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है.
टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले
ICC की जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में भारत 119 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया ने हाल ही में अपने घर पर इंग्लैंड की टीम का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. भारत अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम बनकर करेगा. ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में श्रीलंका ने वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था. इसके बावजूद कंगारू टीम को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग अंक से घटकर 110 रेटिंग अंक हो गए हैं. हालांकि पाकिस्तान के वनडे रैंकिंग में गिरने के कारण वह तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा.
आखिरी बार कब खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट आखिरी बार 8 साल पहले 2017 में खेला गया था. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. पिछली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कभी नहीं भूलने वाली हार दी थी और भारत का खिताब जीतने का सपना भी तोड़ा था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 180 रनों से मैच हार गई और 158 रनों पर ढेर हो गई. फखर जमान ने भारत के खिलाफ 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 114 रनों की पारी खेली थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश - 20 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम पाकिस्तान - 23 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मार्च, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
4 मार्च और 5 मार्च: सेमीफाइनल मुकाबले
9 मार्च: फाइनल