चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान पर गिरी गाज, ICC ने लिया बड़ा एक्शन, रडार में 3 स्टार प्लेयर्स
Advertisement
trendingNow12644894

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान पर गिरी गाज, ICC ने लिया बड़ा एक्शन, रडार में 3 स्टार प्लेयर्स

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने 12 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. जीत की खुशी थमी नहीं थी कि आईसीसी ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका दे दिया है. आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आईसीसी ने पाकिस्तान के 3 स्टार प्लेयर्स पर जुर्माना लगाया.

 

Pakistan Cricket

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने 12 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. जीत की खुशी थमी नहीं थी कि आईसीसी ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका दे दिया है. आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आईसीसी ने पाकिस्तान के 3 स्टार प्लेयर्स पर जुर्माना लगाया. इस बात की पुष्टि खुद आईसीसी ने की है. इस लिस्ट में टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शामिल हैं. 

मैदान पर हुई जुबानी जंग

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच तगड़ी नोकझोंक देखने को मिली. जिसके चलते आईसीसी ने स्टैंड ले लिया है. स्टार गेंदबाज अफरीदी पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया क्योंकि उन्हें जानबूझकर मैथ्यू ब्रीट्जके के रन में बाधा डालने का प्रयास किया था. दोनों के बीच टक्कर हुई और बाद में बहस भी देखने को मिली.

2  बल्लेबाजों पर भी जुर्माना

अफरीदी के अलावा दो बल्लेबाज भी आईसीसी के एक्शन का शिकार हुए. सऊद शकील और कामरान गुलाम की मैच फीस 10-10 प्रतिशत काटी गई है. दोनों ने ही साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को आउट होने के बाद अपने जश्न से परेशान किया. इस घटिया हरकत की इन बल्लेबाजों को सजा मिली है. 

ये भी पढ़ें... पाटीदार का कंधा और कोहली की 'बंदूक'... यूं लीड करेगा RCB का युवा कप्तान, दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

स्वीकार कर ली सजा

आईसीसी ने अपडेट दिया कि इन प्लेयर्स ने अपनी-अपनी सजा मान ली है. तीनों के अनुशासत्मक रिकॉर्ड में एक डेमिरेट अंक भी जोड़ा गया है. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. अब पाक टीम 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. 

Trending news