Pakistan Cricketer Hasan Ali: पाकिस्तान के बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात का आरोप लगाया है. हसन अली ने युवा स्टार सैम अयूब को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से तीखे सवाल पूछे हैं.
Trending Photos
Pakistan Cricketer Hasan Ali: पाकिस्तान के बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात का आरोप लगाया है. हसन अली ने युवा स्टार सैम अयूब को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से तीखे सवाल पूछे हैं. उनका कहना है कि पीसीबी भेदभाव कर रहा है और कुछ खिलाड़ियों को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है. हसन लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर हैं और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया है.
साउथ अफ्रीका में हसन अली को लगी थी चोट
हसन ने पीसीबी से सवाल किया कि स्टार बल्लेबाज सैम अयूब को इलाज के लिए लंदन क्यों भेजा गया, जबकि अन्य खिलाड़ियों को यह विशेषाधिकार क्यों नहीं मिलता? हसन ने उस समय को भी याद किया जब उन्हें कई चोटें लगी थीं और वह लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर थे. उन्होंने खुलासा किया कि उस समय पीसीबी उनकी मदद के लिए नहीं आया था. सैम पिछले महीने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से बाहर हैं, और चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेंगे. उनके दाहिने टखने में फ्रैक्चर हो गया है और वर्तमान में लंदन में इलाज करवा रहे हैं.
हसन अली का बयान
हसन ने 'अल्ट्रा एज' पॉडकास्ट पर कहा, ''सैम अयूब घायल हैं. वह आपकी टीम के खिलाड़ी हैं. क्या मैं 2020 में टीम का सदस्य नहीं था? अगर कोई और खिलाड़ी घायल हो जाता है, तो क्या वह टीम का सदस्य नहीं होगा? क्या वह भारत के लिए खेलता है?'' हालांकि, हसन ने सैम को जल्द ही एक्शन में वापस देखने की उम्मीद जताई, लेकिन सुझाव दिया कि अगर वह फिर से घायल हो जाते हैं, तो उन्हें पीसीबी से वही विशेषाधिकार नहीं मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में अंदरूनी कलह? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बवाल, गौतम गंभीर से नाराज स्टार खिलाड़ी
हसन ने पूछे तीखे सवाल
हसन ने आगे कहा, "आप सैम अयूब को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं. अगर भविष्य में कोई घायल हो जाता है, तो क्या आप उसे वही ट्रीटमेंट देंगे? नहीं, आप नहीं देंगे. तो, आपने यहां क्या किया है? भगवान उन्हें स्वास्थ्य और फिटनेस दे. वह पाकिस्तान के लिए बहुत सारे मैच जीते. लेकिन हर उदय का पतन होता है. अगर सैम अयूब फिर से घायल हो जाते हैं, तो क्या वे उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे? नहीं, वे नहीं करेंगे.''
ये भी पढ़ें: भारत के लिए 'ट्रम्प कार्ड' बनेगा यह खतरनाक बॉलर, बांग्लादेश के उड़ा देगा होश! महान कप्तान का है फेवरेट
सैम अयूब के फैन हैं पोंटिंग
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अयूब की प्रशंसा की और उन्हें हाई क्वालिटी वाला क्रिकेटर कहा. आईसीसी के हवाले से पोंटिंग ने कहा, ''सैम अयूब एक उच्च-गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है और उसकी अनुपस्थिति भरने के लिए एक बहुत बड़ी खाई है.'' सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट, 9 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 26 की औसत से 364 रन, वनडे में 64.37 की औसत से 515 रन और 27 टी20 मैचों में 498 रन बनाए हैं.