Video: ये क्या... हरभजन सिंह और शोएब अख्तर में धक्का-मुक्की, IND-PAK मैच वाला बन गया माहौल, सोशल मीडिया पर खलबली
Advertisement
trendingNow12639917

Video: ये क्या... हरभजन सिंह और शोएब अख्तर में धक्का-मुक्की, IND-PAK मैच वाला बन गया माहौल, सोशल मीडिया पर खलबली

Harbhajan Singh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चारो-तरफ गदर कटा हुआ है. सभी को इंतजार 23 फरवरी का है जब भारत और पाकिस्तान के बीच 'महाजंग' देखने को मिलेगी. लेकिन उससे पहले ही हरभजन सिंह और शोएब अख्तर ने मैदान पर भारत-पाक मैच का माहौल बना दिया. दोनों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत तक आ गई.

 

Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar

Harbhajan Singh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चारो-तरफ गदर कटा हुआ है. सभी को इंतजार 23 फरवरी का है जब भारत और पाकिस्तान के बीच 'महाजंग' देखने को मिलेगी. लेकिन उससे पहले ही हरभजन सिंह और शोएब अख्तर ने मैदान पर भारत-पाक मैच का माहौल बना दिया. दोनों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत तक आ गई. दोनों के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा रखी है. यह वीडियो IL20 का है जहां दोनों दिग्गज एक-दूसरे से भिड़ गए. 

पहले पकड़ी थी गर्दन

इस वीडियो से पहले हरभजन और शोएब अख्तर का एक और वीडियो वायरल हुआ था. दोनों दिग्गज एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आए थे. शोएब अख्तर ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. उस वीडियो में शोएब अख्तर ने हरभजन का पीछा किया और फिर पकड़कर उनकी गर्दन पकड़ ली. इस वीडियो के कैप्शन में शोएब अख्तर ने लिखा था कि 'लड़के मजे करते हुए'. जवाब में हरभजन ने लिखा, 'सांस अभी भी चढ़ी हुई है.'

इस बार दिख गई राइवलरी

हरभजन और शोएब के बीच इस बार तगड़ी राइवलरी देखने को मिली. दोनों आईएल20 में कमेंट्री कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने इस बीच वही पुराने दिन फैंस को याद दिला दिए जब एक-दूसरे की स्लेजिंग किया करते थे. वीडियो में हरभजन बैटिंग कर रहे हैं जबकि शोएब अख्तर गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे से आंख-से-आंख मिलाई और फिर धक्का-मुक्की की नौबत भी आ गई. दिग्गजों का यह फनी अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और वीडियो ने गदर काट दिया है. 

19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच 19 को कराची में खेलेगी. वहीं, भारतीय टीम का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होगा. इस महामुकाबले के लिए टिकट्स मिनटों में बुक हो गए. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम अपने पुराने जख्म भरने में कामयाब होती है या नहीं. 

Trending news