गौतम गंभीर का 'गाली कांड'... टीम मेट से हाथापाई की आई थी नौबत, मनोज तिवारी का चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow12614092

गौतम गंभीर का 'गाली कांड'... टीम मेट से हाथापाई की आई थी नौबत, मनोज तिवारी का चौंकाने वाला खुलासा

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच दरार का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. भले ही मनोज तिवारी आज क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उन्होंने गंभीर को लेकर ऐसा खुलासा किया की भारतीय क्रिकेट में खलबली मच गई है. 

 

Gautam Gambhir vs Manoj Tiwari

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच दरार का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. भले ही मनोज तिवारी आज क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उन्होंने गंभीर को लेकर ऐसा खुलासा किया की भारतीय क्रिकेट में खलबली मच गई है. मनोज तिवारी ने खुलासा किया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. कुछ समय पहले गंभीर को मनोज तिवारी ने ढोंगी करार दिया था. 

गंभीर ने मनोज तिवारी को दी गालियां

तिवारी और गंभीर के बीच अनबन साल 2013 में आईपीएल के दौरान हुई. उस दौरान गंभीर टीम के कप्तान थे. उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया, 'वो (गंभीर) पहले से भड़के थे क्योंकि इससे पहले मेरी उनसे लड़ाई हो चुकी थी. क्योंकि केकेआर में मैं बैटिंग में नीचे होता जा रहा था और उस समय मेरी भारतीय टीम में जगह पक्की नहीं हो रही थी. एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने 129 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर था. उस मैच में भी वह भड़के थे. पारी खत्म होने पर फील्डिंग के लिए जाना था. मैं सन्सक्रीम लगा रहा था और अचानक वह भड़क गए. क्या कर रहा है तू? नीचे जल्दी चल.'

मैं टेंशन में था- मनोज तिवारी

तिवारी ने आगे बताया, 'इस घटना के बाद से मैं टेंशन में था. ईडन गार्डन्स में मैच के दौरान पारी खत्म हुई और मैं वाशरूम गया. वह पीछे से आए और कहा तेरा एटीट्यूड नहीं चलेगा. तुझे ऐसा कर दूंगा और खिलाउंगा नहीं. वो सीनियर थे मैं उनकी इज्जत करता था. लेकिन इस बार मैं भड़क गया.'

ये भी पढ़ें... Ranji Trophy: रोहित से लेकर गिल तक... रणजी में ढेर हुए टीम इंडिया के शेर, जडेजा का चल गया जादू

गंभीर को क्या बोले थे मनोज तिवारी?

मनोज तिवारी ने गंभीर से कहा, 'गौती भाई ये नहीं चलेगा फिर वसीम अकरम बीच में आ गए. उस दिन मैं रुक गया नहीं तो हाथापाई हो जाती.' साल 2015 में गंभीर का आमना-सामना एक बार फिर मनोज तिवारी से हुआ. तिवारी ने आगे बताया, 'जैसे ही मैंने लेग गार्ड लिया वे स्लिप पर थे और उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया. ऐसी गालियां जिसके बारे में नहीं बताया जा सकता. मां-बहन की गाली और ऐसी गाली मैंने कभी किसी से नहीं ली. फिर मैंने अपना टेंपर कंट्रोल करके बोला गौती भाई गाली क्यों दे रहे हो? उन्होंने गाली देते हुए कहा कि शाम को मिल तुझे मारता हूं. फिर मैंने कहा शाम को क्यों अभी मार लो. आ जाओ हो जाए फिर अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया.'

Trending news