AUS vs ENG: पाकिस्तान में जन-गण-मन, लाहौर के लाइव मैच में ब्लंडर, स्टेडियम में मची खलबली
Advertisement
trendingNow12656602

AUS vs ENG: पाकिस्तान में जन-गण-मन, लाहौर के लाइव मैच में ब्लंडर, स्टेडियम में मची खलबली

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. टीम इंडिया की जीत की गूंज दुबई से लाहौर तक देखने को मिली. भले ही भारत ने 20 फरवरी को मुकाबला दुबई में जीता. लेकिन भारत का राष्ट्रगान पाकिस्तान के लाहौर में देख सभी दंग रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

Lahore

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच चरम पर है. टीम इंडिया की जीत की गूंज दुबई से लाहौर तक देखने को मिली. भले ही भारत ने 20 फरवरी को मुकाबला दुबई में जीता लेकिन भारत का राष्ट्रगान पाकिस्तान के लाहौर में देख सभी दंग रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरी. इस बीच स्टेडियम के मैनेजमेंट से ऐसी गलती हुई की भारत के राष्ट्रगान के दो शब्द सभी को सुनाई दिए. 

मैदान पर खलबली

जैसे ही भारत का राष्ट्रगान बजा तो मैदान पर खलबली मच गई. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैरान दिखे. अब फैंस इस गलती पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, एक सेकेंड बाद ही इस गलती को सुधारा गया और इंग्लिश टीम का राष्ट्रगान बजा. 

भारत-पाक महाजंग का इंतजार

सभी को भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग का इंतजार है. भारत को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान टीम दुबई में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान टीम के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले ही मैच में शिकस्त दे दी. 

इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की है, बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को परेशान किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कितना स्कोर खड़ा करने में कामयाब होती है.  

Trending news