Video: 39 की उम्र में दिनेश कार्तिक बने 'सुपरमैन', लपका हैरतअंगेज कैच; गूंज उठा स्टेडियम
Advertisement
trendingNow12603470

Video: 39 की उम्र में दिनेश कार्तिक बने 'सुपरमैन', लपका हैरतअंगेज कैच; गूंज उठा स्टेडियम

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में जारी SA20 लीग में बड़े-बड़े धमाके कर रहे हैं. SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच बुधवार को खेले गए मैच के दौरान दिनेश कार्तिक ने अपने एक अविश्वसनीय कैच से सुर्खियां बटोर लीं.

Video: 39 की उम्र में दिनेश कार्तिक बने 'सुपरमैन', लपका हैरतअंगेज कैच; गूंज उठा स्टेडियम

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में जारी SA20 लीग में बड़े-बड़े धमाके कर रहे हैं. SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच बुधवार को खेले गए मैच के दौरान दिनेश कार्तिक ने अपने एक अविश्वसनीय कैच से सुर्खियां बटोर लीं. 39 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक इस कैच को लपकने के लिए जरा भी नहीं हिचके. दिनेश कार्तिक के कैच लपकते ही तमाम दर्शक भी हैरान रह गए. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

39 की उम्र में दिनेश कार्तिक बने 'सुपरमैन'

पार्ल रॉयल्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा, जिसने क्रिकेट फैंस और कमेंटेटरों को हैरान कर दिया. अपने तेज रिफ्लेक्स और सुरक्षित हाथों के लिए मशहूर दिनेश कार्तिक ने यह साबित कर दिया कि उन्हें क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक क्यों माना जाता है. यह घटना एमआई केपटाउन की पारी के पांचवें ओवर की है. एमआई केपटाउन के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने दयान गलीम की शॉर्ट-ऑफ-लेंथ डिलीवरी पर ऑन-साइड में फ्लिक करने का प्रयास किया. इसके बाद गेंद अजमतुल्लाह उमरजई के बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए विकेटकीपर की तरफ चली गई.

दिनेश कार्तिक ने लपका हैरतअंगेज कैच

स्टंप के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक ने अपने दाहिने हाथ की ओर डाइव लगाई और हवा में उड़ते हुए गेंद को लपक लिया. दिनेश कार्तिक ने अपनी बेजोड़ सूझबूझ का परिचय देते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया. अजमतुल्लाह उमरजई की पारी 11 गेंदों पर 13 रन पर खत्म हुई. दयान गलीम को विकेट मिला और पार्ल रॉयल्स को शुरुआती सफलता मिली. बता दें कि इस मैच में पार्ल रॉयल्स की टीम ने एमआई केपटाउन को 6 विकेट से हरा दिया. अब दिनेश कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू के बाद 26 टेस्ट खेले जिसमें 1025 रन बनाए. उन्होंने 57 कैच लेने के अलावा छह स्टंप भी किए. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था. वनडे में उन्होंने 2004 और 2019 के बीच 94 मैच में 1752 रन बनाए और 64 कैच तथा सात स्टंपिंग की. दिनेश कार्तिक ने 2006 में सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू करने के बाद भारत के लिए आखिरी मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. दिनेश कार्तिक ने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 686 रन बनाए और 30 कैच तथा आठ स्टंपिंग की.

Trending news