इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने बैटिंग में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जिसे शायद ही कभी कोई तोड़ पाए. आपने इस दिग्गज के बॉलिंग में बनाए कई रिकॉर्ड तो सुने होंगे, लेकिन आज हम उनका बल्लेबाजी करते हुए बनाया वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बता रहे हैं, जिसकी कोई बराबरी तक नहीं कर पाया है.
Trending Photos
Muralitharan Batting World Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने बैटिंग में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जिसे शायद ही कभी कोई तोड़ पाए. आपने इस दिग्गज के बॉलिंग में बनाए कई रिकॉर्ड तो सुने होंगे, लेकिन आज हम उनका बैटिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जिसे तोड़ना तो दूर अब तक कोई बराबरी भी नहीं कर पाया है.
सबसे ज्यादा विकेट हैं नाम
अपनी फिरकी का दुनिया में लोहा मनवाने वाले श्रीलंका के दिग्गज बॉलर मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 1347 विकेट चटकाए. वह वनडे और टेस्ट में भी दुनिया के नंबर-1 बॉलर हैं. वनडे में उनके नाम 534 विकेट दर्ज हैं, जबकि टेस्ट में 800 विकेट लेकर वह न सिर्फ सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज बने, बल्कि 800 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र बॉलर भी हैं.
मुरलीधरन का बैटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, मुरलधरन ने अपने करियर में 3 बार टेस्ट पारी में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम किया हुआ है. दुनिया के 25 से ज्यादा बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी टेस्ट पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया है, लेकिन मुरलीधरन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की कोई अब तक बराबरी भी नहीं कर पाया है. वह तीन बार टेस्ट पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
मुरलीधरन के बल्ले से निकले 3 छक्के
जोहान्सबर्ग में 2002 में शॉन पोलक की गेंद पर सिक्स
दिल्ली में 2005 ने इरफान पठान की गेंद पर सिक्स
गॉल में 2009 क्रिस मार्टिन की गेंद पर सिक्स
ये रिकॉर्ड भी उनके नाम
मुरलीधरन ने विकेटों से ही नहीं, बल्कि गेंदों से भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हुए हैं. वह इंटरेनशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं. इस फिरकी किंग ने 63132 गेंदों तीनों फॉर्मेट में मिलाकर फेंकी हैं, जो दूसरे नंबर के गेंदबाज से तकरीबन 8000 गेंदें ज्यादा हैं. दूसरा कोई गेंदबाज 60000 गेंदों का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. अनिल कुंबले लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 55346 गेंदों के साथ अपने करियर को विराम दिया.
सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड
मुरलीधरन के नाम तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस दिग्गज ने 77 बार किसी इंटरनेशनल मैच या एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट झटके. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली हैं, जो 41 बार यह करिश्मा करने में सफल रहे.