आ गया स्पेस का 'सूरमा', आंखों से कुछ भी बच नहीं पाएगा, जेम्स वेब से भी ताकतवर होगी नासा की नजर
Advertisement
trendingNow12629211

आ गया स्पेस का 'सूरमा', आंखों से कुछ भी बच नहीं पाएगा, जेम्स वेब से भी ताकतवर होगी नासा की नजर

NASA To Launch New Telescope:  NASA जल्द ही शक्तिशाली टेलीस्कोप स्फीयरएक्स को लॉन्च करने जा रहा है. इस टेलीस्कोप के जरिए वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड और गैलक्सी से जुड़े कई रहस्यों के बारे में जानकारी मिलेगी. 

आ गया स्पेस का 'सूरमा', आंखों से कुछ भी बच नहीं पाएगा, जेम्स वेब से भी ताकतवर होगी नासा की नजर

NASA To Launch New Telescope: स्पेस एजेंसी NASA जल्द इस फरवरी के महीने अपने एक और शक्तिशाली टेलीस्कोप को लॉन्च करने जा रही है. स्फीयरएक्स (SPHEREx) नाम का यह टेलीस्कोप पूरे आसमान को इंफ्रारेड लाइट में स्कैन करेगा. यह मिशन वैज्ञानिकों को तारों की संरचना, ब्रह्नांड की उत्पत्ति और जीवन के लिए जरूरी तत्वों की खोज करने में काफी मदद करेगा. वहीं इस मिशन से हमें गैलक्सी से जुड़े कई रहस्यों के बारे में काफी जानकारी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- कैसे होगा धार्मिक पहचान से जुड़े विवादों का निपटारा, अजित डोभाल ने बता दिया ब्लू प्रिंट

कब और कैसे लॉन्च होगा टेलीस्कोप? 
स्फीयरएक्स स्पेस ऑब्जर्वेट्री 27 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा. कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से इसे भेजा जाएगा. यह टेलीस्कोप SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए स्पेस तक पहुंचेगा. वहीं लॉन्चिंग के बाद  स्फीयरएक्स टेलीस्कोप पृथ्वी की कक्षा में रहकर पूरे आसमान का मैप तैयार करेगा. टेलीस्कोप को खासतौर पर इंफ्रारेड लाइट पर काम करने के लिए ही डिजाइन किया गया है.

टेलीस्कोप की खासियत 
 स्फीयरएक्स टेलीस्कोप पूरे आसमान में 102 अलग-अलग इंफ्रारेड कलर में मैप करके फैले हुए 45 करोड़ से ज्यादा गैलक्सी की स्टडी करेगा. इस डाटा का इस्तेमाल करके वैज्ञानिक ब्रह्नांड में लाइट के सभी तरह के सोर्स का अच्छे से विश्लेषण कर पाएंगे. टेलीस्कोप ऑब्जर्वेट्री गैस और धूल के बादलों में मौजूद कार्बनडाइऑक्साइड और पानी जैसे जरूरी तत्वों की भा जांच करेगा. जीवन जीने के लिए जरूरी इन तत्वों की जांच करने से सौरमंडल के बाहर जीवन की संभावना के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है. 

ये भी पढ़ें- मस्क को नहीं दे रहे थे सीक्रेट इन्फॉर्मेशन, अमेरिकी अफसरों पर गिरी गाज, छुट्टी पर भेजा

रहस्यों का लगाएगा पता

बाकी टेलीस्कोप के मुकाबले स्फीयरएक्स पूरे आसमान को स्कैन करने में सक्षम है. एक ओर जहां हबल और जेम्स बेव टेलीस्कोप कुछ विशेष लक्ष्यों पर ही फोकस करते हैं तो वहीं स्फीयरएक्स टेलीस्कोप पूरे ब्रह्मांड का विस्तृत चित्र तैयार करेगा. यह 3D मैप का इस्तेमाल करेगा, जिससे वैज्ञानिकों को यह समझने में आसानी होगी कि गैलक्सी आसमान में कैसे फैली हैं और वे वक्त के साथ कैसे विकसित हुईं. इसके अलावा यह मिशन यूनिवर्स में मौजूद डार्क एनर्जी और डार्क मैटर के रहस्य को भी जांच करने में मदद करेगा.  

Trending news