Explained: 22 दिसंबर 2032 को कहां 'प्रलय' आएगी? ज्योतिषी की भविष्यवाणी नहीं, कुछ और है
Advertisement
trendingNow12655467

Explained: 22 दिसंबर 2032 को कहां 'प्रलय' आएगी? ज्योतिषी की भविष्यवाणी नहीं, कुछ और है

2024 YR4 Asteroid NASA FAQ: आसमान से एक एस्टेरॉयड धरती की तरफ आ रहा, ऐसी खबरें कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हैं. 22 दिसंबर 2032 की तारीख भी तय है. क्या सच में ऐसी कोई प्रलय आने वाली है. नासा रोज इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. ऐसे में लोगों के मन में कई तरह की चिंताएं हैं. आइए समझते हैं. 

Explained: 22 दिसंबर 2032 को कहां 'प्रलय' आएगी? ज्योतिषी की भविष्यवाणी नहीं, कुछ और है

Frequently Asked Questions on 2024 YR4: भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इस समय एक तारीख की काफी चर्चा है. 22 दिसंबर 2032 को आखिर क्या होने वाला है? क्या कोई प्रलय आने वाली है? खास बात यह है कि इसकी भविष्यवाणी ज्योतिषियों ने नहीं की है. साइंटिस्ट कुछ हद तक किसी शहर की बर्बादी की आशंका जता रहे हैं. हालांकि इसे समझना इतना आसान नहीं है. नासा के साइंटिस्ट रोज इस पर नजर रख रहे हैं. एआई की तस्वीरें दिखाकर सोशल मीडिया पर अलग ही डर फैल रहा है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि 2024 YR4 नाम वाले जिस क्षुद्रग्रह यानी एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की आशंका जताई जा रही है, वो क्यों है और क्या उसे रोका जा सकता है?

क्षुद्रग्रह कितना बड़ा है?

2024 YR4 asteroid करीब 130-300 फीट (40-90 मीटर) का हो सकता है. निश्चित आकार किसी को पता नहीं है.

क्या क्षुद्रग्रह 2024 YR4 पृथ्वी से टकराएगा?

अभी इस एस्टेरॉयड के 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी से टकराने की संभावना बहुत कम है. हालांकि यह गणना या कहिए विश्लेषण के आधार पर है. इसमें उतार-चढ़ाव आगे देखने को मिल सकता है. मतलब कोई कन्फर्म नहीं कह सकता कि क्या होगा. इसे समझने के लिए आप वीडियो देखिए. पृथ्वी अपनी कक्षा में घूम रही है और यह क्षुद्रग्रह घूमते हुए दिसंबर 2032 में धरती के काफी करीब पहुंच जाएगा. अब यह संभावना एस्टेरॉयड की स्पीड के हिसाब से बदलती रहेगी. खगोलविद इसी पर लगातार नजर रखे हुए हैं. अगर दोनों के रास्ते मिलते हैं यानी क्षुद्रग्रह धरती की तरफ आता है तो कुछ भी हो सकता है.

क्या लगातार 2032 तक इस पर नजर रखेंगे?

नहीं. ऐसा संभव नहीं है क्यों अप्रैल 2025 तक यह एस्टेरॉयड इतना दूर हो जाएगा कि पृथ्वी पर मौजूद दूरबीनों से देखा नहीं जा सकेगा. आगे यह किस दिशा में और कितनी स्पीड में बढ़ा है, यह 2028 में जाकर पता चलेगा. उस समय 2024 YR4 फिर से पृथ्वी के करीब आ चुका होगा. यहां ध्यान रखना होगा कि सभी पिंड सूर्य के चारों तरफ अंडाकार कक्षा में चक्कर लगा रहे हैं.

अगर क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराता है तो कितना नुकसान होगा?

क्षुद्रग्रह अगर पृथ्वी पर गिरता है तो कितनी तबाही होगी, यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. हालांकि इसे साइंटिस्ट 'सिटी किलर' मान रहे हैं मतलब छोटा शहर इससे बर्बाद हो सकता है. अब एआई की मदद से बनाया यह वीडियो देखिए. इसे आप पुष्ट जानकारी नहीं केवल समझने के हिसाब से देखिए.

नुकसान क्षुद्रग्रह के सटीक आकार और संरचना पर निर्भर करेगा. 2024 YR4 का सटीक आकार अब भी अनिश्चित है. हालांकि एयरबर्स्ट से नुकसान का अंदाजा लगाया गया है. NASA की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर क्षुद्रग्रह एक आबादी वाले क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल में प्रवेश करता है तो लगभग 130-200 फीट (40-60 मीटर) आकार होने के कारण बड़ा एयरबर्स्ट होगा. इससे खिड़कियां टूट सकती हैं या पूरे शहर में संरचनात्मक क्षति हो सकती है. लगभग 300 फीट (90 मीटर) आकार का क्षुद्रग्रह टकराने पर नुकसान ज्यादा होगा. इसकी संभावना बहुत कम है.

नासा को अभी से कैसे पता चल गया?

दरअसल, नासा एक प्रोग्राम के तहत अज्ञात क्षुद्रग्रहों की खोज के साथ संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रहों पर नजर रखता है. एक बार क्षुद्रग्रह की कक्षा की गणना होने के बाद नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के कंप्यूटर मॉडल यह अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले वर्षों और दशकों में क्षुद्रग्रह पृथ्वी के कितने करीब आ सकता है.

आया तो कहां गिरेगा एस्टेरॉयड?

नासा ने वो इलाके चिन्हित किए हैं, जहां एस्टेरॉयड टकरा सकता है. इसमें पूर्वी प्रशांत, उत्तर-दक्षिणी अमेरिका, एटलांटिक, मध्य अफ्रीका, अरब सागर का इलाका शामिल है. इस रिस्क जोन में मुंबई और कोलकाता जैसे शहर भी शामिल हैं.

क्षुद्रग्रह आने लगा तो क्या स्पेस में रोका जा सकता है?

2022 में नासा ने एक टेस्ट किया था. इसके जरिए पृथ्वी पर टकराने से पहले ही स्पेस में किसी एस्टेरॉयड का रास्ता बदला जा सकता है. नासा ने इसे डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (DART) मिशन कहा था. भविष्य में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Trending news