Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर ठगी करने वालों से रहें सावधान! आश्रम ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow12646109

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर ठगी करने वालों से रहें सावधान! आश्रम ने जारी की एडवाइजरी

Vrindavan Shri Hit Radha Keli Kunj ashram advisory: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन से लोगों को सही रास्ता दिखाते हैं. अब प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम की तरफ एडवाइजरी जारी की गई है.

Premanand Maharaj

Premanand Ji Maharaj News In Hindi: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज अपने ज्ञान से लोगों को सही रास्ता दिखाते हैं और जीवन की परेशानियों से कैसे उबरे इस बारे में समय समय पर अपने भक्तों को बताते हैं. ध्यान दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही मथुरा के वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी की रात्रि पदयात्रा का विरोध हुआ और तब प्रेमानंद महाराज जी को लेकर काफी चर्चा हुई थी. अब प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम की तरफ से भक्तों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें आश्रम के नाम पर पैसों की उगाही करने वालों से लोगों को दूर रहने के लिए कहा गया है. 

आश्रम की कोई गौशाला भी नहीं
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें जानकारी दी गई है कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम वृंदावन की किसी और जगह पर कोई शाखा नहीं है. आश्रम किसी भी भूमि, फ्लैट, प्लोट और भवन निर्माण आदि की खरीद बिकरी का काम नहीं करता है. किसी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा से लेकर यात्री विश्राम स्थल या किसी भी प्रकार के विद्यालय आश्रम के नाम पर नहीं है. आश्रम की कोई गौशाला भी नहीं है. ऐसे में इनके नाम पर अगर पैसों की मांग करने वालों से सतर्क रहें. सोशल मीडिया एक्स पर एडवाइजरी जारी की गई है.  

आश्रम किसी तरह का विज्ञापन नहीं किया जाता
आश्रम की एडवाइजरी में कहा गया है कि आश्रम की किसी कंठी माला, पूजा श्रृंगार सामग्री की दुकान नहीं है और न तो आश्रम द्वारा कोई विज्ञापन किया जाता है. आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप व सत्संग, कीर्तन और पाठ से जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं है. एक दिन पहले इसके लिए आश्रम आकर नाम लिखवाना पड़ता है. ध्यान दें कि इस एडवाइजरी के जरिए श्री हित राधा केलि कुंज ने अपने भक्तजनों को सतर्क किया है साथ ही कहा है कि कोई भी व्यक्ति आश्रम का नाम जोड़कर अगर भ्रमित करे तो ऐसे लोगों से सतर्क रहें. ऐसे लोगों के झांसे में न आएं. सही जानकारी श्री राधा हित केलि कुंज आश्रम के सेवा भवन से प्राप्त करें या पूछताछ केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news