Vivah Muhurat 2023: आज 23 नवंबर 2023 को देवउठनी या देवोत्थान एकादशी है और तुलसी विवाह होते ही शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी. साल 2023 में विवाह के कब कितने मुहूर्त हैं, जान लीजिए.
Trending Photos
Vivah Muhurat 2023: देवउठनी एकादशी से विवाह, गृहप्रवेश आदि मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023, गुरुवार यानी कि आज है. इस तरह 23 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे और 15 दिसंबर 2023 को खत्म भी हो जाएंगे. दरअसल, 15 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक खरमास रहने से इस दौरान शादी-विवाह पर रोक रहेगी. लिहाजा 5 महीनों से विवाह के लिए इंतजार कर रहे लड़के-लड़कियों को शादी करने के लिए केवल 21 दिन का समय ही मिलेगा. आइए जानते हैं इस दौरान विवाह के कुछ कितने मुहूर्त हैं. इन मुहूर्तों में बड़ी संख्या में जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे.
देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह अबूझ मुहूर्त
धर्म-शास्त्रों में साल की कुछ तिथियों को विवाह के लिए बेहद शुभ माना गया है. इन तिथियों में विवाह करना शुभ तो होता ही है, साथ ही मुहूर्त निकालने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. बिना मुहूर्त निकाले ही इन तिथियों में शादी की जा सकती है. जैसे- वसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह. इस तरह 23 नवंबर 2023 को देवउठनी एकादशी के दिन अबूझ मुहूर्त है.
बस इतने विवाह मुहूर्त बाकी
देवउठनी एकादशी आते ही शहनाइयां बजनी शुरू हो जाती हैं. दूल्हों का घोड़ी पर चढ़ने और दुल्हनों का डोली में बैठने का इंतजार खत्म हो गया है. नवंबर और दिसंबर महीने में विवाह के कुछ शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें शादी रचाने से वर-वधु को सौभाग्य प्राप्ति होती है. साल 2023 के नवंबर और दिसंबर महीने में विवाह के लिए मुहूर्त केवल 13 दिनों में ही हैं.
नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त : 23, 24, 25, 27, 28 और 29 नवंबर
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त : 5, 6, 7 8, 9, 11 और 15 नवंबर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)