Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र की मानें को पोछा लगाने के सही समय और सही तरीके को अपनाकर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करवाया जा सकता है. पोछा लगते समय कौन से उपाय किए जा सकते हैं और कैसे घर का वास्तु अच्छा किया जा सकता है आइए इस बारे में विस्तार जानते हैं.
Trending Photos
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर बनाने और घर को सजाने संवारने की बात तो की जाती है लेकिन इसमें जीवन के हर पहलू को लेकर जिक्र किया गया है. जैसे घर की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए जिससे घर का वास्तु अच्छा हो और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सके. घर में सुख, शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सके इसके लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं, साथ ही वास्तु संबंधी कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
पोछे के पानी में क्या मिलाएं
पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा सा नींबू का रस डालने से नकारात्मक का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवाह बढ़ जाता है.
घर पर पोछा लगाते अगर पानी में थोड़ा समुद्री नमक मिलाएं तो घर से नकारात्मकता निकल जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
गुरुवार, मंगलवार और रविवार को पानी में नमक डालकर पोछा भूलकर भी न करें. इस उपाय का उल्टा असर पड़ सकता है.
वास्तु अनुसार फिटकरी को पोछे के पानी में मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाए तो घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाती है. नकारात्मकता का घर में प्रवेश नहीं होता है.
पोछा लगाते समय ध्यान रखें कि पोछे का कपड़ा साफ हो, बहुत पुराना न हो, पोछे में मिट्टी न लगी हो.
पोछा लगाने का सही तरीका और सही समय
ब्रह्म मुहूर्त यानी प्रातः 4 से 5:30 बजे का समय पोछा लगाने के लिए शुभ माना गया है. इस समय हर ओर उर्जा सकारात्मक होती है जिसका लाभ हो सकता है.
हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा से पोछा लगाना शुरू करना चाहिए और दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर ले जाना चाहिए. ऐसा करना घर के लिए शुभ होता है.
वास्तु के अनुसार दोपहर के समय घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए. दरअसल, इस समय सूरज का तेज चरम पर होता है जिससे पोछा लगाने से घर में आने वाली सौर ऊर्जा का पूरा पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. वहीं, शाम के समय भी पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस समय पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश हो सकता है.
पोछा लगाने के फायदे
पोछा लगाते समय मन में हमेशा सकारात्मक विचार रखना चाहिए जिससे घर में घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो सके.
घर में पोछा लगाना जरूरी होता है क्योंकि पोछा लगाने से घर में जमी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
नियमित रूप से अगर घर में पोछा लगाएं तो घर साफ रहता है ओर बीमारियों के फैलने का खतरा कम होता है.
एक साफ-सुथरा घर वहां रहने वाले के मन को शांति देता है, तनाव कम होता है.
वास्तु के अनुसार अगर घर की सफाई नियमित रूप से किया जाए तो धन लाभ के रास्ते हमेशा खुले रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: रात में नींद न आना यूं ही नहीं, हो सकता है वास्तु व ज्योतिष कारण, करें ये अचूक उपाय
और पढ़ें- Vastu Tips: दरवाजे के पीछे टांगते हैं कपड़े तो आज से ही बदल दीजिये ये आदत, घर से चली जाएगी समृद्धि