vastu Upay For Peepal Tree At Home In Hindi: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व बताया गया है. इसे एक पवित्र पेड़ का दर्जा दिया गया. आइए जानें कि यही पीपल का पेड़ जब घर की दीवार में निकल आए तो क्या करें.
Trending Photos
Peepal Tree Vastu Tips In Hindi: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है, इस पवित्र पेड़ की लोग पूजा करते हैं, जल देते हैं. पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी का वास होता है. इससे जुड़े कई नियम भी बताए गए हैं. इसी कड़ी में आज जानेंगे कि आखिर पीपल का पेड़ जब घर की दीवार में निकले लगे तो क्या करें क्योंकि इस पेड़ का घर में निकलना शुभ नहीं माना जाता है. वहीं न तो इस पेड़ को काटना चाहिए. ऐसे में इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है इसे जानना होगा.
वास्तु दोष से कैसे बचें
आमतौर पर ऐसा होता है कि कई बार घर की छत पर अपने आप ही दीवार के सहारे पीपल का पौधा निकल आता है फिर समझ नहीं आता कि करें तो क्या करें.अगर आपके घर में भी इसी तरह से पीपल के पेड़ ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए जाने कि घर में पीपल का पेड़ उग जानें पर क्या किया जा सकता है. इसे कैसे हटाएं ताकि किसी भी तरह का वास्तु दोष न लगे और घर की सुख शांति बनी रहे.
पीपल के छोटे पौधे का घर में उगना
अगर आपके घर में पीपल का छोटा पौधा निकलने लगा है तो आपको उसके थोड़ा बड़ा होने का इंतजार करना चाहिए. इसके बाद पौधे को मिट्टी सहित खोदें और फिर दूसरी जगह पर इसे लगाएं.
बार बार उग आए तो क्या करें
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ बार बार उग आता है तो आपको 45 दिन तक पीपल के उस पौधे की पूजा करनी होगी. उस पर कच्चा दूध चढ़ाएं और 45 दिन बाद पीपल के पौधे को जड़ के साथ निकलकर दूसरी जगह पर बो दें. इससे वास्तु दोष नहीं लगेगा.
पेड़ को काटना शुभ नहीं
पीपल के पेड़ का घर में निकलना घर परिवार के लिए अच्छा नहीं होता है. घर के सदस्यों की तरक्की रूक जाती है. रोज नई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पीपल के पेड़ को घर में तो बढ़ने नहीं दिया जा सकता है. यहां तक की पीपल के पेड़ को काटना शुभ नहीं माना गया है तो ऐसी स्थिति में क्या करें. किसी विशेष परिस्थिति में अगर पीपल का पेड़ काटना ही हो तो पहले उसकी पूजा करें और फिर जब पूजा के दिन के बाद का जो पहला रविवार पड़ें उस दिन इसे काटें. किसी और दिन पीपल का पेड़ न काटें.
रविवार को ही पीपल क्यों उखाड़ें.
हिंदू मान्यताओं में रविवार को पीपल के पेड़ की पूजा निषेध है क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी का पेड़ में वास होता है. रविवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने से घर में अलक्ष्मी यानी दरीद्रता का वास होता है. घर में पैसों की तंगी रहती है. ऐसे में इस दिन पीपल का पेड़ उखाड़ा कोई दोष पैदा नहीं होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: तुलसी के पौधे के पास न रखें ये 5 चीजें, घर के कोने कोने में घुस जाएगी गरीबी, बिगड़ने लगेंगे बनते काम
और पढ़ें- Vastu Tips: घर में चूहों की टोली दिखने लगी है, जानें इसके शुभ अशुभ संकेत, पैसा बरसेगा या आएगी कंगाली