Computer Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे- लैपटॉप और कंप्यूटर का संबंध राहु ग्रह से होता है. ऐसे में कंप्यूटर या लैपटॉप को रखने और इस्तेमाल करने से पहले वास्तु नियम जान लेना जरूरी है. आइए जानते हैं कि कंप्यूटर या लैपटॉप को किस दिशा में रखना उचित होगा.
Trending Photos
Computer Laptop Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में प्रत्येक चीज के लिए सही जगह और शुभ दिशा का निर्धारण किया गया है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जब ये वस्तुएं उचित जगह और सही दिशा में नहीं होती हैं, तो घर की तमाम सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने लगती हैं. इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियां हावी होने लगती हैं. ऐसे में वास्तु के नियम को जानना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कि घर में कंप्यूटर और लैपटॉप रखने के लिए सबसे उचित दिशा क्या है और इससे जुड़े महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स क्या हैं.
किस दिशा में रखें कंप्यूटर?
कई बार जानकारी ना होने की वजह से लोग गलत दिशा में कंप्यूटर रख देते हैं, जिसकी वजह से घर का वास्तु प्रभावित होने लगता है. वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक, कंप्यूटर को हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. वहीं, जब कंप्यूटर से काम करना हो तब उसका मुंह थोड़ा दाईं ओर होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर वाली जगह फूल और शोपीस भी रखा जा सकता है.
इस दिशा में भूल से भी ना रखें कंप्यूटर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को भूल से भी अपना कंप्यूटर पूर्व-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए. चूंकि, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का संबंध राहु ग्रह से होता है इसलिए कंप्यूटर को भी इस दिशा में रखकर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. जहां कहीं भी वास्तु के इस नियम का उलंघन होता है, वहां पर राहु ग्रह का भी नकारात्मक प्रभाव बढ़ने लगता है.
लैपटॉप से जुड़े खास वास्तु नियम
वास्तु शास्त्र में लैपटॉप से जुड़े भी खास नियम बताए गए हैं, जिसके मुताबिक जब भी आप लैपटॉप पर काम करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में हो. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में लैपटॉप रखकर काम करने से पॉजिटिविटी आती है. इसके अलावा अगर आप पूर्व दिशा की ओर मुख करके लैपटॉप पर काम करते हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका लैपटॉप थोड़ा सा दाईं तरह मुड़ा रहे. वहीं, अगर आप उत्तर दिशा की ओर अपना मुंह करके लैपटॉप पर काम करते हैं तो याद रखें कि लैपटॉप थोड़ा सा बाईं तरफ मुड़ा रहे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)