Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रहे हैं पितृ, जानें पूर्वज क्या दे रहे हैं गहरे संकेत
Advertisement
trendingNow12621104

Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रहे हैं पितृ, जानें पूर्वज क्या दे रहे हैं गहरे संकेत

Pitru Dream Meaning In Hindi: स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में अद्भुत जानकारियां दी गई हैं. सपने भविष्य से जुड़े संकेत देते हैं. सपने में अगर पितृ को देखने का भी कुछ न कुछ अर्थ होता है. आइए जाने पितृ का सपने (Pitru Dream Interpretation In Hindi) दिखवा क्या संकेत दे सकता है.

Pitru Dream Meaning In Swapna Shastr

Pitru Dream Meaning : स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में कई अद्भुत जानकारियां दी गई हैं. सपने हमें हमारे भविष्य से जुड़े अनेक संकेत देते हैं. सपने में पितृ को देखने का भी कुछ अर्थ होता है. कुछ के लिए पितृ को सपने में देखना शुभ संकेत दे सकता है तो कुछ के लिए इस तरह के सपने दुख के आने के संकेत भी दे सकते हैं. दरअसल, शुभ अशुभ सपने का संबंध इस बात से हैं कि अपने पितृ को सपने में किस अवस्था में देखा गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में पितृ दिखें तो उस व्यक्ति को जीवन से जुड़े कौन से संकेत मिलते हैं, आइए जानें. 

बार-बार दिखते हैं पितृ
सपने में अगर किसी व्यक्ति को बार बार उसके पितृ दिख रहे हैं तो इसका अर्थ ये हो सकता है कि पितृ उस व्यक्ति से कुछ कहना चाह रहे हों. इसका एक ये अर्थ भी है कि जीवत रहते हुए उनकी कोई इच्छा अधूरी रही हो जिसे वों उस व्यक्ति के माध्यम से बताना चाहते हों. 

भोजन मांगते हैं पितृ
यदि किसी व्यक्ति के सपने में आकर पितृ कुछ भोजन संबंधी वस्तु मांग रहे हों तो इसके एक अर्थ ये हो सकता है कि उनकी तृप्ति न हो पा रही है. ऐसे में मौनी अमावस्या जैसी तिथियों पर पितरों के निमित्त ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा या भोज करवाया जा सकता है. इस तरह पितृ दोष तो दूर होगा ही पितृ की आत्मा को तृप्ति और शांति भी मिलेगी. 

जब रोते हुए दिखाई दें पितृ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में किसी व्यक्ति को उसके पितृ रोते बिलखते दिखते हो, गुस्से में दिखते हो तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है. ऐसे सपने व्यक्ति को संकेत देते हैं कि पितृ किसी कारण या उस व्यक्ति के किसी काम से नाखुश हैं.

सपने खुश दिखते हैं पितृ
अगर सपने में कोई व्यक्ति अपने पितृ को खुश देखता हो, साथ बैठे हुए देखता हो, सफेद कपड़ों में देखता हो तो यह सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत लेकर आया है. ऐसे सपने का अर्थ है कि पितृ उस व्यक्ति से बहुत प्रसन्न हैं और जल्दी ही व्यक्ति की कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने वाली है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news