Top 10 Common Dreams Meanings In Hindi: रात के देखे गए सपनों (14 swapna names) के कोई न कोई संकेत जरूर होते हैं ये सपने व्यक्ति के जीवन से जुड़े की बड़ा, शुभ और अशुभ संकेत देते हैं. आइए कुछ सपनों के बारे में जानें.
Trending Photos
Auspicious Dream Meaning In Hindi: रात की नींद में डूबा व्यक्ति कोई न कोई सपना देखता ही है. तरह तरह के इन सपनों (14 swapna names) के जरिए कई ऐसे संकेत मिलते हैं जो हमारे जीवन से जुड़े होते हैं. ये सपने हमारे आने वाले कल के बारे में भी कई बातों का अंदेशा दे सकते हैं. स्वप्न शास्त्र (Dream astrology in hindi) के अनुसार कुछ सपने आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ फलों के संकेत देते हैं. कुछ सपने डराते हैं तो कुछ सपने देखकर दिल में सुकून का एहसास होते हैं. सपने अच्छे और बुरे दोनों तरह के होते है लेकिन जरूरी ये है कि इनके सही मतलब को समझा जाए और निकट भविष्य का अंदाजा लगाया जा सके. आइए कुछ सुखद फल और शुभ संकेत वाले सपनों के बारे में जानें.
इन सपनों के हैं गहरे रहस्य (Auspicious Dreams)
सपने में हाथी के साथ महावत देखना अति शुभ संकेत देता है. इस सपने का अर्थ है कि जल्दी ही धन संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
सपने में अगर कोई व्यक्ति किसी ऊंची और बड़ी दीवार पर बैठे तो इसका अर्थ है कि आने वाले जीवन में व्यक्ति को जबरदस्त तरक्की व प्रमोशन मिल सकता है.
सपने में अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को गुलदस्ता दे रहा है तो इस सपने का संकेत है कि जल्दी ही किसी की विरासत मिल ससकती है.
व्यक्ति अगर सपने में बांसुरी देखता है तो दांपत्य जीवन में सुख व मधुरता का समय जल्दी ही आने का इशारा मिलता है.
सपने में अगर किसी को सड़क पर पड़े पैसे मिलते हैं, सिक्के या नोट मिलते हैं तो यह जल्दी ही धन प्राप्ति के संकेत देने वाला सपना है.
सपने में सर्कस देखने का अमतलब है कि व्यक्ति को अथाह धन प्राप्ति हो सकता है. आने वाले दिनों में कुछ भौतिक सुखों में वृद्धि हो सकती है.
सपने में अगर कोई व्यक्ति मृत व्यक्ति से बात करता हो तो यह एक शुभ स्वप्न है. घर में धन आगमन का संकेत मिल रहा है.
अगर सपने में व्यक्ति खुद को माणिक्य या माणिक की माला या फइर अंगूठी पहने हुए देखता है तो व्यक्ति का जल्दी ही भाग्योदय हो सकता है.
मछली मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है. अगर किसी व्यक्ति को सपने में मछली दिखती है या खुद को मछली पकड़ते हुए व्यक्ति ने देखा है तो जीवन में लक्ष्मी के आगमन का शुभ संकेत मिलता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)