Swapna Shastra: गर्लफ्रेंड संग रिश्ता कितना मजबूत.. शादी होगी या नहीं...! ये 4 सपने प्यार के बारे में देते हैं बड़े संकेत
Advertisement
trendingNow12612668

Swapna Shastra: गर्लफ्रेंड संग रिश्ता कितना मजबूत.. शादी होगी या नहीं...! ये 4 सपने प्यार के बारे में देते हैं बड़े संकेत

Dream Meaning: स्वप्न शास्त्र सपनों के बारे में कई बातें बताता है. हमारे भविष्य में क्या हो सकता है इसका अंदाजा सपने से मिलने वाले संकेतों से लगाया जा सकता है. शुभ या अशुभ संकेत मिलने वाले हैं या फिर प्रेम बिछड़ने वाला है, इसके बारे में हमें कई सपने इशारा दे सकते हैं.

Girlfriend or Boyfriend Dream Meaning

Girlfriend or Boyfriend Dream Meaning: सोते हुए व्यक्ति कई कई तरह के सपने देखता है जिनमें से कुछ सपने सच होते हैं तो कुछ सपने व्यक्ति देखकर भूल जाता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन से सपने को देखने का क्या संकेत हैं. सपने में अगर परिचित और प्रियजन दिखे तो इसका क्या अर्थ हो सकता है. प्रेमी या प्रेमिका को सपने में देखना क्या संकेत देता है. इस बारे में आइए विस्तार से जानते हैं. 

ऐसे सपने विवाह तय होने का देते हैं संकेत 
अगर कोई व्यक्ति सपने में देखें कि प्रेमी या प्रेमिका मुस्कुरा रही है तो यह एक शुभ संकेत देने वाला सपना हो सकता है. ऐसे सपनों को लेकर माना जाता है कि प्रेमी या प्रेमिका का प्रेम अब एक होने वाला है. रिश्ता विवाह तक पहुंच सकता है. सपने में अगर अपने पार्टनर से शादी होते दिखता है तो इसका अर्थ ये है कि व्यक्ति के लव मैरिज होने की संभावना है. 

रोते हुए देखना
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में अपने प्रेमी को यानी बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को रोते देखता है तो ऐसे सपने को अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने संकेत देते हैं कि प्रेमी या प्रेमिका एक दूसरे से नाराज हो सकते हैं या दोनों में से कोई एक विश्वासघात कर सकता है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

सपने में झगड़ा करना
अगर कोई व्यक्ति खुद को सपने में अपने पार्टनर से झगड़ते देखता है तो इस तरह का सपना संकेत देता है कि उसकी लव लाइफ में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में इस तरह के सपने देखने के बाद रिश्ते में सावधानी बरतनी चाहिए. 

अगर लड़का या लड़की को दिखे ऐसा सपना
अगर लड़का या लड़की अपने सपने में अपने पार्टनर से खुद को बात करते देखता है तो इसका मतलब है कि उसकी लव लाइफ को लेकर जल्दी ही कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती है. इस तरह का सपना संकेत देता है कि व्यक्ति का लव पार्टनर के साथ शादी भी तय हो सकती है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Swapna Shastra: वो 4 सपने जो दिख जाएं तो जीवन में बरसती है चांदी, करियर और प्यार में खुलते हैं कामयाबी के रास्ते 

और पढ़ें- Love Remedy: वैलेंटाइन डे से पहले चुपचाप कर लें ये पांच काम, रोमांस का ग्रह होगा मजबूत! प्यार में मिलेगी सफलता 

Trending news