Swapna Shastra: भगवान हो या जीव... सपने में इन 4 चीजों का दिखना बेहद शुभ, अगले दिन से शुरू हो जाता है अच्छा समय
Advertisement
trendingNow12606972

Swapna Shastra: भगवान हो या जीव... सपने में इन 4 चीजों का दिखना बेहद शुभ, अगले दिन से शुरू हो जाता है अच्छा समय

Four Auspicious Dreams: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपने बेहद शुभ संकेत देने वाले होते हैं. आइए जानते हैं कि सपने में भगवान से लेकर झाड़ू तक को देखने का क्या संकेत है. 

Swapna Shastra: भगवान हो या जीव... सपने में इन 4 चीजों का दिखना बेहद शुभ, अगले दिन से शुरू हो जाता है अच्छा समय

Auspicious Dreams: सोते वक्त स्वप्न देखना एक सामान्य बात है और सपने में अनेक प्रकार की चीजें नजर आना भी कोई बड़ी बात नहीं है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखाई देने वाली चीजों के अलग-अलग संकेत और अर्थ होते हैं. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में कुछ चीजों को दिखाई देना बेहद शुभ संकेत देता है. वहीं, कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें सपने में देखना अशुभ संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने इंसान को उसके अतीत और भविष्य से जुड़े खास संकेत देते हैं. हालांकि अधिकांश सपने नींद से जागने के बाद याद नहीं रहते. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से सपने बेहद शुभ संकेत देते हैं. जिनको देखने से किस्मत चमक जाती है.

सपने में गुलाब देखना 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, गुलाब से जुड़ा सपना देखना शुभ संकेत देता है. यह स्वप्न इस बात का संकेत देता है कि जीवन में खुशियां आने वाली हैं, साथ ही कोई बड़ी कामयाबी मिलने वाली है. 

सपने में भगवान देखना

सपने में ईश्वर को देखना शुभ संकेत देता है. यह सपना इस बात की ओर भी ईशारा करता है कि व्यक्ति धर्म-अध्यात्म के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि जीवन में चल रही हर प्रकार की कठिनाइयां जल्द ही समाप्त होने वाली है. 

सपने में उल्लू देखना 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में उल्लू दिखना शुभ है. ऐसा इसलिए क्योंकि सनातन धर्म में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन कहा गया है. ऐसे में उल्लू का सपना देखना जीवन में मां लक्ष्मी की असीम कृपा पूर्व संकेत है. कहा जाता है कि उल्लू का सपना देखने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा यह सपना जीवन में आर्थिक संवृद्धि का भी संकेत देता है.

सपने में झाड़ू देखना

सपने में झाड़ू देखना अत्यंत शुभ संकेत देने वाला माना गया है. दरअसल, सनातन धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में झाड़ू देखना मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति का पूर्व संकेत है. कहा जाता है कि झाड़ू का सपना आने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा ऐसा सपना आर्थिक स्थिति में सुधार का भी संकेत देता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news