Swapna Shastra: आज हम जानें ऐसे शुभ सपनों के बारे में जो यह बताते हैं कि व्यक्ति से भगवान अति प्रसन्न है और जीवन में उनकी विशेष कृपा से शुभ बदलाव हो सकते हैं.
Trending Photos
Swapna Shastra: हर व्यक्ति रात को सोते समय कोई न कोई सपना तो देखता ही है, जिनका स्वप्न शास्त्र में कुछ ना कुछ संकेत बताए गए हैं. हर सपने का कोई को मतलब होता ही. ऐसे में आज की कड़ी में हम ऐसे सपनों के बारे में जानेंगे जिनका दिखाई देना भगवान के उस व्यक्ति से प्रसन्न होने का सीधा संकेत देते हैं. वो सपने जो संकेत देते हैं कि व्यक्ति के जीवन पर भगवान की विशेष कृपा बनी हुई है. आइए उन शुभ सपने और उनके शुभ संकेतों के बारे में जानते हैं.
शुभ सपने और उनके शुभ संकेत
बारिश का सपना : स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में बारिश दिख जाए तो यह एक शुभ संकेत देने वाला सपना माना जाता है. सपने में बारिश देखने का मतलब है कि भगवान आपसे बहुत प्रसन्न हैं और आपकी समस्याओं का जल्दी ही अंत करने वाले हैं. आर्थिक संकट से जल्दी ही मुक्ति मिल सकती है और धन कमाने का नया रास्ता खुल सकता है.
सपने में सफेद हाथी: सपने में अगर सफेद हाथी दिख जाए तो इसे बहुत शुभ संकेत माना जाता है. सुख-समृद्धि और भगवान की कृपा का प्रतीक सफेद हाथी को का सपने में दिखने का अर्थ है कि जीवन में खुशहाली और समृद्धि का आगमन लंबे समय के लिए होने वाला है.
सपने में गाय का दिखना: सपने में गाय दिखाई देना अति शुभ संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो गौ माता में सभी देवी-देवता वास करते हैं और अगर गाय सपने में दिख जाए तो समझ लें कि भगवान आप पर बहुत अधिक प्रसन्न हैं. जीवन से जुड़ी परेशानियों का अंत होने वाला है और धन आगमन के रास्ते खुलने वाले हैं.
सपने में मंदिर का दिखना: अगर बार-बार सपने में कोई मंदिर दिखता हो तो समझ लीजिए की आप पर साक्षात् भगवान की कृपा और आशीर्वाद बरसने वाला है. स्वप्न शास्त्र ऐसेसपने शुभ बताए गए हैं. मंदिर के सपने संकेत देते हैं कि आपके ऊपर भगवान कृपा दृष्टि बनाए हुए हैं और जीवन की आर्थिक समस्याओं को जल्दी ही दूर करने वाले हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Astro Tips: कूड़े में फेंक दें गंदे चप्पल और फटे जूते, नहीं तो दीमक की तरह चाट जाएंगे घर का धन