Numerology: लाइफ पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते इस तारीख में लोग, करते हैं बेइंतहा प्यार
Advertisement
trendingNow12638612

Numerology: लाइफ पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते इस तारीख में लोग, करते हैं बेइंतहा प्यार

Mulank that Love Immensely: अंक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक अंक की खूबियों और खामियों के बारे में बताया गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार, खास तारीख में जन्मे लोग लाइफ पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. 

 

Numerology: लाइफ पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते इस तारीख में लोग, करते हैं बेइंतहा प्यार

Mulank that Love Immensely: मूलांक का अंक ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है. किसी भी व्यक्ति का भाग्यांक उसकी जन्म तारीख के अंकों को जोड़कर प्राप्त किया जाता है. मूलांक से किसी भी इंसान का व्यक्तित्व, स्वभाव, गुण-अवगुण पता किया जा सकता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज हम आपको ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करते हैं. 

पत्नी से करते हैं बेइंतहा प्यार

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 वाले अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करते हैं. जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख हो होता है, उनका मूलांक या भाग्यांक 4 माना जाता है. मूलांक 4 का प्रतिनिधित्य राहु ग्रह कहता है यानी इस मूलांक का स्वामी ग्रह राहु होता है. 

हर परिस्थिति में देते जीवनसाथी का साथ

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के लड़के हर परिस्थिति में अपने जीवनसाथी का साथ निभाते हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इस मूलांक के लड़के अपनी पत्नी को कभी तकलीफ में नहीं देख सकते हैं. इस मूलांक के लड़के शादी की अहमियत को समझते हैं. ऐसे में ये वैवाहिक जीवन में आने के बाद रिश्ते को बहुत अच्छी तरीके से निभाते हैं. 

मूलांक 4 वालों की इनसे नहीं बनती पटरी

मूलांक 4 वाले अक्सर मूलांक 2 और मूलांक 8 के लोगों के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पाते. मूलांक 2 चंद्रमा का अंक होता है और इस मूलांक के लोग शांत और भावुक स्वभाव के होते हैं. ये ज्यादा चतुराई या खुराफाती सोच पसंद नहीं करते, जबकि मूलांक 4 वाले स्वभाव से नवाचार और प्रयोगशीलता में रुचि रखते हैं, जिससे टकराव की स्थिति बन सकती है.

मूलांक 8 शनि का अंक है, जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देता है. मूलांक 8 के लोग न्यायप्रिय और गहरी सोच वाले होते हैं, जबकि मूलांक 4 के लोग कर्मों के परिणामों पर अधिक विचार नहीं करते. यही कारण है कि इन दोनों के विचारों में अक्सर असहमति बनी रहती है, जिससे इनके बीच तालमेल बैठाना मुश्किल हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news