March Grah Gochar Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, ग्रह-गोचर से लिहाज से मार्च का महीना बेहद खास है. इस महीने ग्रहों के राजा सूर्य समेत कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि मार्च के किन 5 राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे.
Trending Photos
March 2025 Grah Gochar Rashifal: ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से मार्च का महीना बेहद खास है. दरअसल, इस महीने ग्रहों के राजा सूर्य समेत कई प्रमुख ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मार्च के शुरुआत में धन के कारक शुक्र देव मीन राशि में वक्री होंगे. जबकि, 15 मार्च 2025 को बुध देव मीन राशि में अस्त होंगे. इसके अलावा मार्च में 30 साल बाद मीन राशि में सूर्य-शनि की युति होगी. ऐसे में मार्च में कई शुभ ग्रहों का गोचर पांच राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी साबित होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं मार्च से किन 5 राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
मेष राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मार्च का महीना मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ है. इस महीने सूर्य के प्रभाव से पराक्रम में वृद्धि होगी. इस दौरान आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. इसके साथ ही इस महीने में जो भी फैसला लेंगे उसे पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा करेंगे. आर्थिक स्थिति में गजब का सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. जो लोग नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, उनके लिए यह महीना लकी साबित होगा. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. विदेश यात्रा के कई योग बनेंगे.
मिथुन राशि
इस राशि से जुड़े जातकों के लिए मार्च का महीना अत्यंत लाभकारी रहने वाला है. इस महीने में नए कार्य को लेकर जो भी प्रयास करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. विदेशों में व्यापार का विस्तार होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह महीना शुभ है. इस अवधि में प्रमोशन का योग बनेगा. सुख और ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी. इसके साथ ही पिता और पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.
कर्क राशि
इस राशि से संबंधित जातकों के लिए मार्च का महीना कार्यक्षेत्र में उन्नति लेकर आएगा. इस दौरान करियर में जबरदस्त सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. नौकरीपेशा जातकों का ट्रांसफर हो सकता है. महीने के दूसरे हिस्से में भी लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. इस अवधि में कमाई दोगुनी हो सकती है. व्यापार करने वालों को अप्रत्याशित धन लाभ होगा.
कुंभ राशि
मार्च का महीना कुंभ राशि वालों के लिए भी अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. इस महीने में समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर जो भी काम करेंगे, उसमें बड़ी सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थित में गजब का सुधार नजर आएगा. इस दौरान मेहनत का पूरा-पूरा फल प्राप्त होगा. सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को बड़ी कामयाबी मिलेगी. दैनिक आमदनी में इजाफा हो सकता है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए मार्च का महीना अत्यंत लाभकारी है. इस महीने भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी. जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय विशेष फलदायी साबित होगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की कृपा मिलेगी. इसके अलावा सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार करने वाले विदेश से अच्छा खासा धन अर्जित करेंगे. कारोबार में विस्तार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)