Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर रहेगा भद्रा का साया, नोट कर लें शिव-पूजन और व्रत-पारण के लिए शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12643006

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर रहेगा भद्रा का साया, नोट कर लें शिव-पूजन और व्रत-पारण के लिए शुभ मुहूर्त

Maha Shivratri Shubh Muhurat: महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा से हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल महाशिवरात्रि पर शिव-पूजन और व्रत पारण के लिए शुभ मुहूर्त क्या है. 

 

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर रहेगा भद्रा का साया, नोट कर लें शिव-पूजन और व्रत-पारण के लिए शुभ मुहूर्त

Maha Shivratri 2025 Date: महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. महादेव ने इस दिन वैराग्य को त्यागकर गृहस्थ जीवन अपनाया था. ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन विधिवत शिव-पार्वती की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस साल  महाशिवरात्रि पर भद्रा का प्रभाव रहेगा, जिसे शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है.आइए जानते हैं महाशिवरात्रि 2025 की तिथि, पूजन मुहूर्त और व्रत पारण का सही समय.

महाशिवरात्रि 2025 कब है?

फल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- 26 फरवरी 2025, सुबह 11:08 बजे
फल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि समाप्त- 27 फरवरी 2025, सुबह 08:54 बजे
कब रखा जाएगा व्रत- 26 फरवरी 2025

महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर के पूजन मुहूर्त

रात्रि प्रथम प्रहर- 06:19 PM - 09:26 PM
रात्रि द्वितीय प्रहर- 09:26 PM - 12:34 AM (27 फरवरी)
रात्रि तृतीय प्रहर- 12:34 AM - 03:41 AM (27 फरवरी)
रात्रि चतुर्थ प्रहर- 03:41 AM - 06:48 AM (27 फरवरी)

महाशिवरात्रि पर भद्रा का समय

भद्रा काल- 26 फरवरी 2025, सुबह 11:08 बजे से रात 10:05 बजे तक

भद्रा को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दौरान पूजा करने से बचना चाहिए. 

महाशिवरात्रि पर शिव पूजन का निशिता मुहूर्त
 
27 फरवरी 2025, 12:09 AM से 12:59 AM

पूजा की कुल अवधि- 50 मिनट

यह समय शिव पूजन के लिए सबसे शुभ माना जाता है.

महाशिवरात्रि व्रत पारण का समय
 
27 फरवरी 2025, सुबह 06:48 बजे से 08:54 बजे तक

इस अवधि में व्रत का पारण करना शुभ रहेगा.

कैसे करें महाशिवरात्रि पर पूजन

सुबह जल्दी उठें और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अगर व्रत रखना हो, तो सूर्योदय से पहले व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करें. इस दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल और इत्र, गाय का कच्चा दूध, दही और शहद अर्पित करें. इसके साथ ही शाम के समय शिव पुराण, शिव चालीसा या महाशिवरात्रि कथा का पाठ करें या सुनें.

महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाएं?

सेब, केला, अनार
साबूदाने की खिचड़ी
कुट्टू की पकौड़ी
दूध, दही 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news