Maha Shivratri Kab Hai 2025: भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का महापर्व महाशिवरात्रि अब नजदीक ही है. लेकिन इस साल महाशिवरात्रि के दिन भद्रा का साया रहेगा. जानिए महाशिवरात्रि की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त.
Trending Photos
Maha shivratri 2025 date: महाशिवरात्रि पर्व हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन ही देवाधिदेव महादेव ने वैराग्य जीवन छोड़कर गृहस्थ जीवन को अपनाया था. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से मनवांछित फल मिलता है. वैसे तो महाशिवरात्रि का पूरा दिन शिव पूजा के लिए समर्पित रहता है लेकिन शुभ मुहूर्त में की गई पूजा विशेष फल देती है. जानिए महाशिवरात्रि व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त और पारण समय.
यह भी पढ़ें: कहर बनकर टूटेंगे 40 दिन, मेष-सिंह समेत 4 राशि वालों को शनि कराएंगे तगड़ा नुकसान
महाशिवरात्रि 2025 कब की है?
द्रिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर प्रारंभ होगी और 27 फरवरी 2025 को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी. चूंकि शिव जी की पूजा शाम को प्रदोष काल और रात निशिता काल में करने का विशेष महत्व है और चतुर्दशी तिथि का प्रदोष व निशिता काल 26 फरवरी को पड़ रहा है. लिहाजा महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी 2025 को रखा जाएगा और इसी दिन महाशिवरात्रि मनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: तड़पाकर रख देगा ये साल, रो-रोकर कटेंगे अगले 11 महीने, जानिए 2025 की सबसे अनलकी राशियां
महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजन का मुहूर्त
महाशिवरात्रि का दिन बेहद खास होता है और महाशिवरात्रि की रात के चारों प्रहर में पूजा की जाती है. इस साल महाशिवरात्रि पर 4 प्रहर की पूजा के मुहूर्त -
महाशिवरात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 06:19 बजे से रात 09:26 बजे तक
महाशिवरात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - रात 09:26 बजे से देर रात 12:34 बजे तक
महाशिवरात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - मध्यरात्रि 12:34 बजे से 27 फरवरी के तड़के सुबह 03:41 बजे तक
महाशिवरात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - 27 फरवरी के तड़के सुबह 03:41 बजे से सुबह 06:48 बजे तक
यह भी पढ़ें: अपनी बात पर अड़े रहते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग पर मुश्किलों से नहीं घबराते
महाशिवरात्रि पर शिव पूजन का निशिता मुहूर्त
शिव जी की पूजा के निशिता काल में की गई पूजा विशेष मानी जाती है. इस साल महाशिवरात्रि पर शिव पूजन का निशिता काल मुहूर्त 26 फरवरी 2025 की मध्यराशि 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. यानी कि निशिता काल पूजन की कुल अवधि केवल 50 मिनट की रहेगी.
महाशिवरात्रि पर भद्रा काल
26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन सुबह 11:08 बजे से रात 10:05 बजे तक भद्रा रहेगी. चूंकि शिव कालों के काल महाकाल हैं, लिहाजा उनकी पूजा पर भद्रा, पंचक जैसे अशुभ कालों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. लिहाजा महाशिवरात्रि के दिन भद्रा होने के बाद भी पूरे दिन बिना किसी बाधा के निर्विघ्न होकर शिव पूजा की जा सकेगी.
महाशिवरात्रि व्रत पारण समय
महाशिवरात्रि व्रत 26 फरवरी को किया जाएगा और इसका पारण 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा. महा शिवरात्रि व्रत पारण का शुभ मुहूर्त 27 फरवरी को सुबह 06 बजकर 48 मिनट से सुबह 08 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)