Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है. यह पूर्णिमा धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत खास है. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और दान-पुण्य करना बहुत पुण्यदायी होता है.
Trending Photos
Magh Purnima 2025: पूर्णिमा तिथि हर महीने में एक बार आती है. इस तरह साल में 12 पूर्णिमा पड़ती हैं, इनमें से कुछ को विशेष माना गया है, जिसमें माघ पूर्णिमा शामिल है. सभी पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, पूर्णिमा व्रत रखते हैं और पवित्र नदी में स्नान करते हैं. साथ ही सत्यानारायण की कथा की जाती है. माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, बुधवार को है. 12 फरवरी को ही माघ पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. इस तिथि पर स्नान, दान और जप करना बहुत पुण्य होता है. इस बार कुंभ के चलते इसका महत्व और बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: 1 साल बाद पलटी मारेगी इन लोगों की किस्मत, लग जाएगी नौकरियों की लाइन, दौलत में खेलेंगे रोज
माघ पूर्णिमा 2025
माघ महीने की पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी और 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी. उदयतिथि के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा का व्रत 12 फरवरी को ही रखा जाएगा. साथ ही 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान होगा. इस माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए शुभ समय- सुबह 5 बजकर 19 मिनट से सुबह 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दान करना सर्वश्रेष्ठ फल देगा.
यह भी पढ़ें: हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना, शनि-बुध के द्विद्वादश राजयोग ने शुरू किया 3 राशियों का गोल्डन टाइम
माघ पूर्णिमा व्रत-पूजा विधि
माघ पूर्णिमा के तड़के सुबह उठ जाएं और पवित्र नदी में स्नान करें. यदि ये संभव ना हो तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इसके बाद भगवान विष्णु का स्मरण करते हुए पूर्णिमा व्रत करने का संकल्प लें. फिर विधि-विधान से विष्णु जी और माता लक्ष्मी की पूजा करें. पितरों के निमित्त श्राद्ध करें. गरीब-जरूरतमंद व्यक्तियों को दान जरूर दें.
यह भी पढ़ें: भिखारी को राजा बनाने वाला ग्रह बदल रहा चाल, मार्च से बेशुमार धन-शोहरत पाएंगे ये राशि वाले लोग, बनेंगे करोड़पति
ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा से सारे पापों का नाश होगा. भाग्य साथ देगा. मां लक्ष्मी घर में कभी धन की कमी नहीं होने देंगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)