आज माघ पूर्णिमा पर कर लें इनमें से एक भी काम, मां लक्ष्‍मी आपके घर में ही करेंगी वास
Advertisement
trendingNow12642575

आज माघ पूर्णिमा पर कर लें इनमें से एक भी काम, मां लक्ष्‍मी आपके घर में ही करेंगी वास

Magh Purnima 2025 : माघ पूर्णिमा का दिन पापों का नाश करने, पुण्‍य करने के साथ-साथ मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए भी खास होता है. जानिए आज पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्‍मी को खुश करने के उपाय.

आज माघ पूर्णिमा पर कर लें इनमें से एक भी काम, मां लक्ष्‍मी आपके घर में ही करेंगी वास

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा आज 12 फरवरी, बुधवार को है और पूरे देश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़कर महाकुंभ नगरी में पहुंचा है. लोग त्रिवेणी में स्‍नान करके पुण्‍य लाभ ले रहे हैं. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करने का बड़ा महत्‍व है. विशेष तौर पर गंगाजी में, क्‍योंकि धार्मिक मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन श्रीहरि विष्णु स्वंय ही गंगाजल में निवास करते हैं. यदि गंगा नदी में स्‍नान ना भी कर पाएं तो घर में गंगाजल मिश्रित पानी से स्‍नान करें. इसके अलावा आज का दिन भगवान विष्‍णु के साथ मां लक्ष्‍मी को भी प्रसन्‍न करने का होता है. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की विधि-विधान से पूजा करें और कुछ उपाय भी कर लें. इससे लक्ष्‍मी जी आपके घर में ही वास करेंगी और अपार सुख-समृद्धि देंगी.

यह भी पढ़ें: सबसे ज्‍यादा अशुभ माना गया है घर में इस रंग का पेंट, मुसीबतें कभी नहीं छोड़तीं पीछा

माघी पूर्णिमा के उपाय

- माघी पूर्णिमा के दिन गंगाजल से जरूर स्‍नान करें और उसके बाद श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा करें. पूजा में मां लक्ष्‍मी को गुलाब के फूल, खीर अर्पित करें. इससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

- माघ पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के दौरान श्रीसूक्त का पाठ जरूर करें. श्रीसूक्‍त का पाठ करने से मां लक्ष्मी अपने भक्तों का धन-वैभव का वरदान देती हैं.

 

- माघ पूर्णिमा के दिन काले तिल और जल से अपने पितरों के लिए तर्पण करें, इससे पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है और कई कष्‍टों से राहत मिलती है. साथ ही इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा जरूर दें.

- माघ पूर्णिमा के दिन दीपदान करें. इससे सभी देवी-देवता प्रसन्‍न होकर आशीर्वाद देते हैं.

यह भी पढ़ें: 30 दिन का घोर 'संकट काल', अच्‍छे-भले जीवन में छा सकता है अंधेरा, 'सूर्य' करियर में देंगे भारी कष्‍ट

- पूर्णिमा की रात मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए विशेष होती है. रात में निशिता काल में लक्ष्‍मी जी की पूजा करके उन्‍हें कौडि़यां अर्पित करें और फिर उन्‍हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे धन आगमन के रास्‍ते बनते हैं.

यह भी पढ़ें: आज से 'शनि-सूर्य की महायुति', सपने में भी नहीं सोची होगी इतनी बड़ी सक्‍सेस, 3 राशियों की बदलेगी किस्‍मत

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news