Holi 2025: अबकी बार होली के रंग में पड़ेगा चंद्र ग्रहण का भंग! जानें कब खेला जाएगा रंग-गुलाल
Advertisement
trendingNow12644523

Holi 2025: अबकी बार होली के रंग में पड़ेगा चंद्र ग्रहण का भंग! जानें कब खेला जाएगा रंग-गुलाल

Holi 2025 Chandra Grahan: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार होली पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं होलिका दहन और होली की सही तारीख और मुहूर्त.

Holi 2025: अबकी बार होली के रंग में पड़ेगा चंद्र ग्रहण का भंग! जानें कब खेला जाएगा रंग-गुलाल

Holi 2025: होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा के अगले दिन मनाया जाता है, जबकि फाल्गुन पूर्णिमा की रात में होलिका दहन होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा पर ही लगता है. चूंकि, चंद्र ग्रहण होली के दिन सुबह में ही लग जाएगा, ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि रंग और गुलाल कैसे खेला जाएगा, क्योंकि ग्रहण के दौरान शुभ काम करना निषेध माना गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल ग्रहण की वजह से होली कब मनाई जाएगी.

होली 2025 शुभ मुहूर्त 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 14 मार्च को पड़ रही है. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर होगी.  जबकि, इस तिथि का समापन 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल होलिका दहन 13 मार्च की रात मनाई जाएगी. 

चंद्र ग्रहण कब लगेगा?

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 9 बजकर 29 मिनट से होगी. जबकि, इसकी समाप्ति दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर होगी. ध्यान रहे कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. 

होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा या नहीं

साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में यहां पर ना तो चंद्र ग्रहण का दुष्प्रभाव होगा और ना ही सूतक काल मान्य होगा. ऐसे में इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का साया नहीं रहेगा. इसलिए 14 मार्च को ही होली मनाई जाएगी और इसी दिन रंग-गुलाल खेला जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news