Garuda Purana Gyan: सनातन धर्म में 18 पुराणों में से एक बहुत महत्वपूर्ण पुराण है जिसका नाम गरुड़ पुराण है. भगवान विष्णु की महिमा का इस पुराण विस्तार से वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण मृत्यु के बारे में तो बात करता है, मृत्यु के बाद की अवस्था के बारे में भी बात करता है.
Trending Photos
Garuda Purana Ki Bate Tips In Hindi: सनातन धर्म में 18 पुराणों का जिक्र होता है जिसमें से एक है गरुड़ पुराण जिसका विशेष महत्व बताया गया है. इस पुराण में भगवान विष्णु और पक्षीराज गरुड़ के बीच की बातचीत दर्ज है. गरुड़ पुराण मृत्यु और उसके बाद की अवस्था के बारे में बात करता है. इस पुराण में ये भी बताया गया है कि मनुष्य जीवन को सुखी बनाने के लिए क्या क्या किया जा सकता है. पुराण के एक श्लोक में ऐसी बातों का उल्लेख किया गया है जिससे सीख लेकर जीवन को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है. इसी कड़ी में आइए जानें कि महिलाओं को किन 4 कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
पति से विरह
गरुड़ पुराण की मानें तो महिला को अपने पति से अधिक समय तक दूर नहीं रहना चाहिए. किसी भी महिला को पति के विरह से बचना चाहिए नहीं तो पारिवारिक जीवन में कई मुश्किलें आ सकती हैं. सुरक्षित व सम्मानजनक जीवनके लिए जरूरी है कि पूरा जीवन पति के साथ बिताया जाए.
चरित्रवान लोगों से दोस्ती
गरुड़ पुराण के अनुसार स्त्री हो या पुरुष दोनों को चरित्रवान लोगों से दोस्ती करनी चाहिए. दुष्ट चरित्र वाले लोगों का नाश जल्दी ही हो जाता है और उसके दोस्तों का भी पतन हो जाता है. ऐसे में महिलाओं को ऐसे लोगों को दोस्त बनाना चाहिए जो अच्छे चरित्र के हों.
कठोर वचन
गरुड़ पुराण के मुताबिक महिलाओं को हर व्यक्ति को मान देना चाहिए. हालांकि यह बात हर व्यक्ति पर लागू होती है. आज किसी का किया अपमान भविष्य में खुद के विनाश की वजह बनती है. कभी किसी को कठोर वचन नहीं कहने चाहिए.
पराया घर
गरुड़ पुराण के अनुसार महिलाओं का जीवन सुरक्षित और मान-सम्मान से भरा हो इसके लिए जरूरी है कि वे अपने ही घर में रहे न कि किसी पराए घर या रिश्तेदार के घर पर अधिक दिन तक वास करें. ऐसे में उस महिला का मान-सम्मान तो कम होता ही है उसके परिवारजन का भी सम्मान कम होता है. अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की छवि खराब न हो, इसके लिए महिलाओं को अपने घर में ही रहना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Garuda Purana: आपका अगला जन्म क्या होगा, इस रहस्य को जानना है आसान, जानिए गरुड़ पुराण क्या कहता है
और पढ़ें- Garuda Purana: मनुष्य की आत्मा का प्रेत योनि में जाने के पीछे क्या है रहस्य, गरुड़ पुराण क्या कहता है