Garuda Purana: वो स्त्री-पुरुष जो चमगादड़, छिपकली, सांप का पाते हैं अगला जन्म, गरुड़ पुराण में वर्णित है एक एक कर्म
Advertisement
trendingNow12610713

Garuda Purana: वो स्त्री-पुरुष जो चमगादड़, छिपकली, सांप का पाते हैं अगला जन्म, गरुड़ पुराण में वर्णित है एक एक कर्म

Garuda Purana Punishment: गरुड़ पुराण में जानकारी दी गई है कि आखिर किन स्त्री या पुरुष के मरने के बाद उनकी जीवात्मा (Garuda purana importance) को अगले जन्म में अजगर, गिरगिट, छिपकली या फिर चमगादड़ या सांप की योनी मिलती है.

Garuda Purana Punishment

Garuda Purana Niti Grantha: हिंदू धर्म के महापुराणों में से एक गरुड़ पुराण में जन्म, मृत्यु और मृत्यु के बाद की दुनिया के बारे में वर्णन करता है. भगवान विष्णु और पक्षीराज गरुड़ के बीच हुई बातचीत को गरुड़ पुराण में बताया गया है. गरुड़ पुराण में साफ साफ बताया गया है कि कोई व्यक्ति अपने कर्म अनुसार स्वर्ग नर्क या मोक्ष की प्राप्ति करता है. मनुष्य को उसके अच्छे बुरे कर्मों का फल भुगतना ही पड़ता है. व्यक्ति के चरित्र के बारे में भी गरुड़ पुराण में जानकारी दी गई है. वो स्त्री-पुरुष जो गंदे काम में पूरा जीवन बिता देते हैं उनको नर्क की यातनाएं भोगनी पड़ती है और विचित्र व जहरीले प्राणियों की योनी में उनका अगला जन्म होता है. 

कर्म के अनुसार स्त्री-पुरुष की अगले जन्म में योनी
गरुड़ पुराण के अनुसार वो पुरुष जो किसी महिला का शीरीरिक शोषण करता हो उसकी जीवात्मा को नर्क में स्थान दिया जाता है. वहीं जब जगह ऐसी दुरात्मा को आगली जन्म मिलता है तो इन्हें अजगर योनी दी जाती है. 
जो पुरुष अपने गुरु की पत्नी के शारीरिक संबंध बनाते हैं यानी अपनी गुरुमाता पर गलत नजर रखते हैं या सबंध बनाते हैं तो इनको मृत्यु के बाद अगला जन्म गिरगिट का मिलता है. 
गरुड़ पुराण के अनुसार वो पुरुष जो अपने दोस्त की पत्नी पर गलत नजर डालते हैं और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं तो उनको नर्क में यातना तो झेलनी ही पड़ती है साथ ही अगला जन्म गधा का मिलता है. 
गरुड़ पुराण की मानें तो महिला का सम्मान न करने वाले, महिला के साथ मारपीट करने वाले और गाली-गलौच करने वाले पुरुषों को मृत्यु के बाद नर्क तो भोगना ही पड़ता है साथ ही अगले जन्म में ऐसे पुरुषों की जीवात्मा का नपुंसक के रूप में जन्म होता है. 
ऐसी शादीशुदा स्त्री जो गैर मर्द के साथ शारीरिक संबंध बनाती है उसे नर्क में स्थान मिलता है. यातनाएं भोगने बाद जब ऐसी महिला को अगला जन्म मिलता है तो ये छिपकली, सांप या चमगादड़ बनते हैं. 
ऐसे में नर्क की यातनाओं से बचने और मुक्ति पाने के लिए या फिर मनुष्य योनी में लौटने के लिए पूरा जीवन अच्छे कर्म करने चाहिए. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Garuda Puran: मित्र की पत्‍नी के साथ बनाया गंदा संबंध तो खैर नहीं, मिलती है रूह कंपाने वाली सजा, जानें गरुड़ पुराण क्या कहता है 

और पढ़ें- Garuda Puran: पराई स्त्री पर डाली गंदी नजर तो खैर नहीं! नर्क में मिलती है भयानक सजा, जानकर दिल दहल जाएगा 

और पढ़ें- Garud Puran: पैसे लूटकर मौज करने वाले लुटेरों को मिलती है भयानक सजा, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण 

और पढ़ें- Garuda Purana: मनुष्य के एक एक झूठ का होता है हिसाब, जानें झूठों को क्या मिलती है सजा, गरुड़ पुराण की ये बात करती है हैरान

Trending news