Dream Meaning In Swapna Shastra: सपने में टूटी हुई मूर्तियों को देखना जीवन में घटित होने वाली कुछ घटनाओं या जीवन में बड़े बदलावों का संकेत देता है. आइए जानें ऐसे सपने हमें किस तरह के संकेत देते हैं और इनका हमारे जीवन में कैसा असर पड़ता है.
Trending Photos
Breaking Gods Idol Dream Meaning: ज्योतिष की मानें तो कुछ सपनों का बहुत गहरा संकेत होता है. जो बीती हुई या आने वाली जिंदगी के बारे में बताना चाहते हैं. हालांकि ध्यान दें कि कुछ ऐसे सपने भी होते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता है. हालांकि, ज्यादातर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. इसी तरह भगवान की टूटी हुई मूर्तियां सपने में देखने के कई अर्थ हो सकते हैं.भगवान की खंडित मूर्तियां अगर सपने में दिखती हैं तो इसके क्या संकेत हो सकते हैं आइए इस बारे में जानें.
सपने में टूटी हुई मूर्तियों को देखना
सपने में भगवान की टूटी मूर्तियों का दिखना संकेत दे सकता है कि व्यक्ति के जीवन में अचानक ही कोई समस्या आ सकती हैं. ऐसे सपने जीवन में आध्यात्मिक संकट के प्रवेश होने का संकेत भी देते हैं. भगवान की टूटी हुई मूर्तियों का सपना इशारा कर सकता है कि ईश्वर की भक्ति में व्यक्ति अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा, व्यक्ति अपनी किसी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में व्यक्ति को जिम्मेदारियों से भागने के बजाय सामना करना चाहिए.
किसी रिश्ते के टूटने का संकेत
सपने में भगवान की मूर्ति अचानक टूटते दिखे तो संकेत मिलता है कि असल जीवन में आपका कोई पुराना रिश्ता टूट सकता है. किसी पुराने मित्र के साथ संबंध कड़वे हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ बिना बात के तनाव जैसी स्थित बन सकती है. ऐसे में सतर्क रहें और नकारात्मक स्थितियों को पैदा होने से रोकें. सपने में भगवान की मूर्ति अचानक टूटते दिखना संकेत देता है कि आपका विश्वास किसी अपने या बहुत करीबी पर से उठने वाला है. ऐसे में आपको सतर्कता बरतनी चाहिए.
पुराने विचारों को नया रूप देने की जरूरत
कोई व्यक्ति सपने में भगवान की मूर्ति टूटते देखता है तो उसके जीवन में बड़े बदलाव होने के संकेत मिलते हैं. कभी कभी ऐसे सपने जीवन में सकारात्मक बदलाव होने की ओर इशारा करते हैं. सपने में किसी पुरानी मूर्ति को टूटते देखा गया है तो ऐसे सपने पुराने विचारों को नया रूप देने के लिए प्रेरित करते हैं और नये बदलाव का संकेत देते हैं.
आध्यात्मिक संकट
सपने में भगवान की मूर्ति टूटी हुई देखना आध्यात्मिक संकट के आने का इशारा करता है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होने के साथ ही समय खराब होने का संकेत देता है. ऐसे में सलाह के बाद इसका उपाय करना ताहिए. सपना में व्यक्ति जानबूझकर भगवान की मूर्ति को तोड़ रहा हो तो किसी ऐसी गलती का संकेत मिलता है जिसके गलत होने का पता तो हो लेकिन फिर भी की जा रही हो. ऐसे सपने आर्थिक हानि, बिना वजह कुछ समस्याओं के जीवन में आगमन का भी संकेत देता है.
जीवन में संघर्षों क प्रवेश
सपने में टूटी भगवान की मूर्ति देखना जीवन में संघर्षों के प्रवेश का संकेत देता है.
सपने में टूटी भगवान की मूर्ति देखना संकेत देता है कि किसी बड़ी समस्या को भगवान ने अपने ऊपर लिया जो आप पर आने वाली थी.
सपने में मूर्ति का टूटना इशारा करता है कि किसी हानिकारक चीज़ से आपको सुरक्षा की जरूरत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रहे हैं पितृ, जानें पूर्वज क्या दे रहे हैं गहरे संकेत