Basant Panchami 2025 Upay: माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. वैसे तो लोग इस दिन मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए कई उपाय करेंगे, लेकिन एक उपाय से धनधान्य में वृद्धि हो सकती है.
Trending Photos
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल यह शुभ पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा. यह त्योहार ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, बसंत पंचमी की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय बेहद मंगलकारी होते हैं. ये उपाय किसी की भी किस्मत संवार सकते हैं. आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी की रात किन दिव्य उपाय को करने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होगी.
शाम के समय करें ये उपाय
बसंत पंचमी पर शाम के समय मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करें. साथ ही इस दौरान 'ॐ ऐं वाग्देव्यै विद्महे कामराजाय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात्' मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद देवी को पीले रंग के फूल और पीले चावल अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चों को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है.
रात्रि में करें ये उपाय
बसंत पंचमी को श्रीपंचमी के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि इसके दिव्य रात्रि काल में मां काली की पूजा भी बहुत शुभ होती है. ऐसे में रात के समय मां काली की विधिवत पूजा के बाद ओम् ऐं ह्रीं क्लीं महा सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें. कहा जाता है कि बसंत पंचमी की रात मां काली की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करने से संकटों से मुक्ति मिल जाती है.
बसंत पंचमी 2025 पूजा मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को दोपहर 9 बजकर 14 मिनट पर होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगी. ऐसे में बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)