Maa Lakshmi Vastu Tips in Hindi: शरीर को तंदरुस्त और फिट रखने के लिए नियमित भोजन करना एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि हमें किस दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए.
Trending Photos
Which direction to face while eating: क्या आपको ऐसा लगता है कि जीवन में तरक्की रुक गई है? करियर में उन्नति नहीं हो रही या घर में शांति की कमी महसूस होती है? यदि हाँ, तो इसके पीछे वास्तु दोष एक बड़ा कारण हो सकता है. सही दिशा में भोजन करना, सोने की उचित दिशा चुनना, पूजा स्थल की सही जगह तय करना. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से न केवल घर में सुख-शांति बनी रहती है बल्कि करियर और व्यापार में भी जबरदस्त उन्नति होती है.
आपको ऐसे ही अद्भुत वास्तु उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर, दुकान और कार्यस्थल में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं और सफलता के नए शिखर छू सकते हैं!
घर में इन बातों का रखें ध्यान
भोजन और जल सेवन की दिशा
जब भी पानी पीयें, अपना मुंह उत्तर-पूर्व की तरफ रखें और भोजन करते समय थाली दक्षिण-पूर्व की ओर रखें तथा पूर्व दिशा में बैठकर भोजन करें.
सोने की सही दिशा
गहरी और शांतिपूर्ण नींद के लिए हमेशा दक्षिण-पश्चिम कोण में दक्षिण दिशा में सिर करके सोएं.
पूजा स्थान की उचित स्थिति
यदि घर में पूजा स्थल नहीं है, तो उसे उत्तर-पूर्व (ईशान) कोण में रखें.
मुख्य द्वार पर शुभ प्रतीकों की स्थापना
उन्नति के लिए स्वास्तिक, ऊँ, कलश जैसे शुभ प्रतीकों को मुख्य द्वार के ऊपर स्थापित करें.
दुकान और व्यापार में इन बातों का रखें ध्यान
देवता को स्थापित करें
दुकान के पूर्व और उत्तर के मध्य गणेश लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्ति या चित्र लगाएं. जिससे व्यापार में वृद्धि हो.नियमित रूप से सुबह और संध्या के समय दीपक जलाएं.
यहां रखें कैश
कैश बॉक्स को उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. उत्तर दिशा में कुबेर और गणेश जी का वास होता है, जिससे श्री वृद्धि होती है. ध्यान रहें कि उत्तर दिशा में तिजोरी के आस-पास डस्टबिन नहीं होना चाहिए.
बैठने की सही दिशा
दुकान के मालिक या ऑफिस के बॉस को उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. कभी भी टेबल पर खाली बोतल या खाली गिलास नहीं रखना चाहिए. पानी से भरा गिलास समृद्धिदायक होता है, इसलिए ध्यान रहें कि बोतल और गिलास पानी से भरा हो.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)