Plant Vastu Tips: घर के बाहर नींबू का पेड़ लगाना शुभ होता है या अशुभ? आपके भाग्य से जुड़ा है रहस्य
Advertisement
trendingNow12626804

Plant Vastu Tips: घर के बाहर नींबू का पेड़ लगाना शुभ होता है या अशुभ? आपके भाग्य से जुड़ा है रहस्य

Lemon Plant Vastu Tips: क्या घर के बाहर नींबू का पौधा लगाना शुभ होता है या अशुभ? यह सवाल आपके मन में भी कई बार आता होगा लेकिन आप चाहकर भी इसका जवाब नहीं ढूंढ पाते होंगे. आज हम आपको इसका रहस्य बताने जा रहे हैं.

Plant Vastu Tips: घर के बाहर नींबू का पेड़ लगाना शुभ होता है या अशुभ? आपके भाग्य से जुड़ा है रहस्य

Should a lemon tree be planted outside the house: घर को खूबसूरत बनाने के लिए अंदर और बाहर पेड़-पौधे लगाना सामान्य बात है. ये पौधे न केवल घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं बल्कि सौभाग्य बढ़ाने और धन-समृद्धि के लिए काफी अहम माने जाते हैं. कई लोग अपने घर के बाहर नींबू का पेड़ लगाना भी पसंद करते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के हिसाब से देखें तो क्या ऐसा करना शुभ होता है या अशुभ? क्या हमें अपने घर के बाहर नींबू का पौधा लगाना चाहिए. आइए आज आपके इन सब सवालों का हम विस्तार से जवाब देने जा रहे हैं. 

नींबू का पेड़ लगाने का प्रभाव

वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, नींबू के पेड़ में कांटे लगे होते हैं. उसमें लगे ये कांटे सौभाग्य को घर में आने में बाधक बनते हैं. इसकी वजह से घर में रह रहे लोगों में मानसिक विकार, अपने कार्यों के प्रति चिड़चिड़ापन और हर काम के प्रति नकारात्मकता का भाव पैदा होता है. परिवार को जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनके बनते हुए काम अटक जाते हैं और वह कई प्रकार की हानियों का सामना करता है. 

क्या घर के सामने लगा सकते हैं नींबू का पेड़? 

वास्तु शास्त्रियों का कहना है कि यदि आप नींबू का पेड़ लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि वह घर के अंदर या सामने बिल्कुल न हो. आप चाहें तो घर के बाहर बायीं या दाहिनी ओर यह पेड़ लगा सकते हैं. आप घर से थोड़ी दूर जाकर भी यह पेड़ लगा सकते हैं. ऐसा करने से उसके नकारात्मक प्रभाव घर पर नहीं होते और जातक पेड़ पर लगे नींबू का गर्मियों में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

घर के सामने ये पेड़ लगाने होते हैं शुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में सौभाग्य को मजबूत को मजबूत करने और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने के लिए मेन गेट पर तुलसी, अशोक या नारियल का पेड़ लगाना चाहिए. ये पेड़ धार्मिक रूप से न केवल बेहद शुभ माने जाते हैं बल्कि अपने साथ पॉजिटिव एनर्जी को लेकर भी आते हैं. घर के सामने इन पेड़ों की उपस्थिति न केवल मां लक्ष्मी को अपनी ओर आकर्षित करती है बल्कि घर में धन-दौलत का आगमन भी बढ़ाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news