टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करना सामान्य बात है. हालांकि डॉक्टर्स इसे हेल्थ के लिए बड़ा खतरा बताते हैं. लेकिन सेहत ही नहीं ज्योतिष की दृष्टि से भी यह ठीक नहीं है. बल्कि यह करियर के लिए बड़ा नुकसानदेय साबित हो सकता है.
Trending Photos
फोन के बिना एक मिनट गुजारना भी लोगों को मुश्किल लगता है. लोग सोते-जागते, खाते-पीते, टॉयलेट में हर जगह अपने साथ मोबाइल फोन जरूर रखे रहते हैं. फोन स्क्रॉल करते रहना लोगों का शगल बन चुका है. डॉक्टर्स इस आदत को सेहत के लिए बड़ा खतरा बताते हैं और इसके बेजा नुकसान हैं. उस पर टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करना तो बेहद ही खतरनाक है. केवल विज्ञान की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि बल्कि ज्योतिष और वास्तु के अनुसार भी इसे गलत माना गया है. टॉयलेट-बाथरूम में मोबाइल चलाना ग्रह-दशाएं बिगाड़ देता है और करियर, आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर डालता है.
यह भी पढ़ें: कुंभ राशि पर साढ़े साती होगी खत्म, शनि देंगे बड़ी सफलता, फहराएगा आपके नाम का परचम
बिगड़ जाता है राहु
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के हर हिस्से में किसी न किसी ग्रह का वास होता है. वास्तु के अनुसार टॉयलेट-बाथरूम को राहु का स्थान माना जाता है. टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से राहु बिगड़ सकता है, जिसका नकारात्मक असर जिंदगी पर पड़ता है. घर में नकारात्मक शक्तियों का असर भी बढ़ने लगता है.
यह भी पढ़ें: घर-गाड़ी में कभी ना लगाएं हनुमान जी की ऐसी फोटो, हर दिन होगा नुकसान, दुर्घटना के बनेंगे योग
करियर में नाकामी, आर्थिक तंगी
टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से बुध ग्रह पर बुरा असर पड़ता है. कुंडली में बुध ग्रह का कमजोर होना बिजनेस-नौकरी में चुनौतियां व असफलता देता है. बार-बार काम में बाधाएं आती हैं. करियर में तरक्की रुक जाती है. मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता है. आर्थिक तंगी घेर लेती है. व्यक्ति के मन में नकारात्मकता हावी होने लगती है.
घर में बढ़ते हैं झगड़े
टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से मंगल ग्रह पर भी बुरा असर पड़ता है. घर में झगड़े होने लगते हैं. शादीशुदा जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जातक का आत्मविश्वास कम होता है. उसकी पर्सनालिटी का प्रभाव जाता रहता है.
मोबाइल फोन में ना लगाएं देवी-देवता की तस्वीर
साथ ही मोबाइल फोन की स्क्रीन पर या कवर पर भगवान या देवी-देवता की तस्वीर लगाने की गलती ना करें. ऐसा करने से भगवान की अवमानना होती है और वे नाराज होते हैं. इससे जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)