Swapna Shastra in Hindi: स्वप्न शास्त्र में 4 ऐसे सपनों का उल्लेख किया गया है, जिनके बारे में गलती से भी किसी को नहीं बताना चाहिए. ऐसा न करने पर अलक्ष्मी घर में प्रवेश कर जाती है और जातक को जीवन में कई नुकसान झेलने पड़ते हैं.
Trending Photos
Which Dreams Should Not be Told to Others: सोते समय हमें अक्सर कई तरह के सपने दिखाई देते हैं. उनमें से कुछ सपने हमें डरा देते हैं तो कुछ खुशी से भर देते हैं. सुबह उठने पर हम कई बार उन सपनों का अर्थ समझने की कोशिश करते हैं लेकिन पता नहीं चल पाता. हालांकि सपनों से जुड़े सारे रहस्यों का जवाब स्वप्न शास्त्र में दिया गया है. इस शास्त्र में 4 ऐसे सपनों का उल्लेख किया गया है, जिन्हें गलती से भी किसी को नहीं बताना चाहिए. ऐसा करना अपशकुन माना जाता है, जिससे परिवार पर मुसीबतें टूट पड़ती हैं. आइए जानते हैं कि कौन से 4 सपनों का किसी से जिक्र नहीं करना चाहिए.
किन सपनों का दूसरों के सामने जिक्र नहीं करना चाहिए
प्रकृति से जुड़े शुभ सपने
स्वप्न शास्त्र के अनुसरा, यदि आपको सोते समय पहाड़, नदी, बाग-बीचे या प्राकृतिक सुंदरता से जुड़े सपने दिखते हैं तो यह भविष्य में कुछ शुभ घटित होने का संकेत दे रहे होते हैं. ऐसे सपनों को गलती से भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए वरना उनका प्रभाव कम हो सकता है.
आध्यात्मिक अनुभव से जुड़े सपने देखना
यदि आप सपने में कोई आध्यात्मिक अनुभूति हासिल करते हुए देखते हैं या किसी किसी देवी-देवता का दर्शन कर रहे होते हैं तो इस राज को अपने सीने में गुप्त रखना चाहिए. ऐसा करने से आपको आध्यात्मिक उन्नति में बाधा आ सकती है. साथ ही आप अवसाद का भी शिकार हो सकते हैं.
सपने में किसी की मृत्यु दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अपनी या किसी अन्य की मृत्यु होते देखने का अर्थ परेशानियों के अंत का संकेत होता है. लेकिन यदि आप इस सपने को दूसरे को बता देते हैं तो यह शुभ से अशुभ में बदल जाता है और परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.
धन-संपत्ति से जुड़े सपने
यदि आप सपने में धन-दौलत हासिल करने, संपत्ति मिलने या अपने परिवार की किसी तरह की आर्थिक समृद्धि होते देखते हैं तो यह शुभ संकेत माने जाते हैं. आपको इस तरह के सपने किसी को बताने नहीं चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक प्रगति रुकने लगती है.
सपने न बताने की क्या है वजहें?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इन 4 सपनों को दूसरों को बताने से उनके प्रभाव पलट जाते हैं और वे शुभ से अशुभ में परिवर्तित हो जाते हैं. इससे जातक और उसके परिवार को नुकसान भुगतना पड़ता है. लिहाजा यदि आप ऐसे सपने देखें तो चुप्पी साध लें वरना नुकसान हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)