Advertisement
trendingPhotos2658350
photoDetails1hindi

37 दिन अपनी जुबान पर लगाम लगाकर रखें 4 राशि वाले लोग, वरना रोज होगी लड़ाई, बीमारी-दुर्घटना व हानि के योग

Mangal Margi 2025 : साहस, पराक्रम, शौर्य, भूमि, विवाह के कारक ग्रह मंगल आज यानी कि 24 फरवरी से मार्गी होने जा रहे हैं. मंगल ग्रह अब तक उल्‍टी चाल चल रहे थे और अब सीधी चाल चलेंगे. मंगल की चाल में बदलाव 4 राशि वालों के स्‍वभाव में तेजी लाएगा. साथ ही धन हानि के योग बनाएगा.

मिथुन राशि में मार्गी होंगे मंगल

1/5
मिथुन राशि में मार्गी होंगे मंगल

मंगल ग्रह मिथुन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. मिथुन राशि में मंगल मार्गी होने से उनकी सक्रिया बढ़ जाएगी. मंगल को स्‍वभाव से क्रूर और आक्रामक माना जाता है. बुध की राशि मिथुन में मंगल की सीधी चाल कई लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचाएगी. बीमारी-दुर्घटना, धन हानि के योग बनेंगे.

कर्क राशि

2/5
कर्क राशि

मंगल का मार्गी होना कर्क राशि वालों के पेशेवर जीवन में अचानक और अप्रिय बदलाव ला सकता है. नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है. समस्‍याएं आने पर आपा खोने से बचें. यात्रा, इलाज के कारण खर्च बढ़ेंगे. जीवनसाथी से झगड़े हो सकते हैं.

तुला राशि

3/5
तुला राशि

मंगल की सीधी चाल तुला राशि वालों के खर्चे बढ़ाएगी. घर में तनाव का माहौल रह सकता है. सभी से आराम से बात करें. विनम्रता का दामन ना छोड़ें. मां की सेहत का ख्‍याल रखें. कोई बीमारी घेर सकती है.

वृश्चिक राशि

4/5
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल का मार्गी होना अशुभ फल देगा. बीमारी या दुर्घटना होने के योग हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. परिवार के सदस्यों से आराम से बात करें.

धनु राशि

5/5
धनु राशि

धनु राशि वालों को मंगल जीवन में चुनौतियां दे सकते हैं. लाइफ पार्टनर और बिजनेस पार्टनर इस समय आप पर हावी रह सकता है. आपने धैर्य नहीं रखा तो बात बिगड़ सकती है. करियर में भी आप दवाब महससू करेंगे.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़