Shani Gochar Surya Grahan Yog: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मार्च में सूर्य ग्रहण और शनि-गोचर का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. यह योग मिथुन समेत तीन राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है. आइए जानते हैं कि शनि-गोचर और ग्रहण योग का किन राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा.
Trending Photos
Shani Gochar Surya Grahan Yog Prediction: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के स्थिति परिवर्तन का विशेष महत्व है. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो कई बार युति योग का निर्माण होता है. ग्रह-नक्षत्रों से बनने वाले अद्भुत योग का प्रभाव सभी इंसान के जीवन पर देखने को मिलता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 29 मार्च 2025 को कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे. इसके साथ ही इस दिन सूर्य-ग्रहण भी लगेगा. ऐसे में सूर्य-शनि की अद्भुत युति का निर्माण होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि सूर्य-शनि के युति योग का किन राशि वालों को विशेष लाभ होगा.
मिथुन राशि
शनि-गोचर और सूर्य ग्रहण की अद्भुत युति से मिथुन राशि वालों को विशेष लाभ होगा. इस युति योग के शुभ प्रभाव से सेहत अच्छी रहेगी. फिजूरखर्च पर नियंत्रण बना रहेगा. करियर में उन्नति का योग बनेगा. आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी. नौकरीपेशा जातकों को खुशखबरी मिल सकती है. कारोबार में धन की स्थिति में सुधार होगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है. नई नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा ऑफर मिल सकता है.
धनु राशि
शनि-गोचर और सूर्य ग्रहण की युति से धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को अच्छा ऑफर मिल सकता है. कारोबार में विस्तार होगा और धन की स्थिति अच्छी होगी. दोस्तों का साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति का योग है. लंबे समय के अटके हुए काम पूरे होंगे. पैतृक कारोबार से धन लाभ होगा.
मकर राशि
शनि-गोचर और सूर्य ग्रहण का युति योग मकर राशि वालों के लिए भी शुभ मानी जा रही है. सूर्य-शनि के शुभ प्रभाव से आर्थिक जीवन में उन्नति होगी. इस दौरान धन-संचय करने में कामयाब रहेंगे. कार्यस्थल पर कार्यों में खुशी मिलेगी. सुख और ऐश्वर्य के साधन बढ़ेंगे. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. इस दौरान कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी. रिश्तों में मजबूती आएगी. अचानक धन लाभ का योग बनेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)