Hanuman Ji Photo: घर में बाइक पर, कार या गाड़ी में, वर्कप्लेस पर लोग हनुमान जी की फोटो लगाते हैं. लेकिन कई बार गलत फोटो का चुनाव आपको फायदे की बजाय बड़ा नुकसान दे सकता है.
Trending Photos
Hanuman Ji Image: घर, दफ्तर, दुकान या गाड़ी में देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाना या मूर्ति रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे माहौल में सकारात्मकता रहती है, दैवीय कृपा बनी रहती है. यही वजह है कि लोग घर के साथ-साथ बाइक और गाड़ी पर भी देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं. लेकिन, कई लोग देवी-देवताओं की किसी भी तरह की तस्वीर अपने घर या गाड़ी में लगा लेते हैं. जबकि अलग-अलग स्थानों के लिए शास्त्रों में देवी-देवताओं की तस्वीरों को लेकर नियम बताए गए हैं. बजरंगबली की तस्वीर को लेकर भी नियम हैं. यदि हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय इन नियमों का पालन नहीं किया तो भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: कुंभ राशि पर साढ़े साती होगी खत्म, शनि देंगे बड़ी सफलता, फहराएगा आपके नाम का परचम
ना लगाएं हनुमान जी की ऐसी तस्वीर
ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के अनुसार घर, गाड़ी या दफ्तर में कभी भी हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर ना लगाएं. आजकल हनुमान जी की क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीरें बहुत ज्यादा देखने को मिल रही हैं. लोग अपनी गाड़ी-बाइक में हनुमान जी के रौद्र सवरूप वाली ये तस्वीरें लगा रहे हैं, जबकि ऐसा करना गलत है.
होंगे झगड़े-विवाद, नुकसान
लोग हनुमान जी के क्रोधी स्वरूप वाली तस्वीर को शक्ति का प्रतीक मानकर ऐसी तस्वीर लगा लेते हैं. जबकि हनुमान जी के इस स्वरूप को आक्रोश और युद्ध का प्रतीक माना गया है. ऐसी तस्वीर लगाने से शक्ति और आक्रोश का प्रवाह ज्यादा हो सकता है. जिसकी वजह से जातक चिड़चिड़ापन, गुस्से और तनाव का शिकार हो सकता है. घर में ऐसी तस्वीर लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा भी कम हो सकती है. घर में झगड़े-विवाद होने लगते हैं. वहीं गाड़ी में ऐसी तस्वीरें लगाने से दुर्घटना होने के योग बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बेड़ा गर्क करेंगे शनि, आज से 38 दिन तक देंगे भारी कष्ट, तड़पेंगे ये 4 राशि वाले लोग
ग्रह दोष बढ़ेंगे
घर में हमेशा देवी-देवताओं के शांत स्वरूप वाली तस्वीर या मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है. यही वजह है कि भगवान शिव की तांडव वाली मूर्ति या तस्वीर, शनि देव, महाकाली की मूर्ति-तस्वीर कभी भी घर पर नहीं रखने की सलाह दी जाती है. रौद्र स्वरूप वाली तस्वीरें रखने से ग्रह दोष बढ़ते हैं.
ऐसी तस्वीर लगाना शुभ
हनुमान जी की शांत स्वरूप वाली तस्वीर घर या वाहन पर लगाना शुभ होता है. हनुमान जी की आशीर्वाद देते हुए या ध्यान मुद्रा में बैठी तस्वीर लगा सकते हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)