February 2025 Grah Gochar: फरवरी में ग्रहों के राजा, सेनापति समेत 4 शक्तिशाली देव करेंगे गोचर, ये राशियां करियर में छुएंगी ऊंचाइयां
Advertisement
trendingNow12613409

February 2025 Grah Gochar: फरवरी में ग्रहों के राजा, सेनापति समेत 4 शक्तिशाली देव करेंगे गोचर, ये राशियां करियर में छुएंगी ऊंचाइयां

Grah Gochar February 2025 Effects: फरवरी 2025 यानी अगला महीना ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बेहद खास होने जा रहा है. इस महीने ग्रहों के राजा, सेनापति और राजकुमार समेत 4 शक्तिशाली ग्रह गोचर करेंगे, जिससे 4 राशियों को बड़ा फायदा होने का योग बन रहा है. 

February 2025 Grah Gochar: फरवरी में ग्रहों के राजा, सेनापति समेत 4 शक्तिशाली देव करेंगे गोचर, ये राशियां करियर में छुएंगी ऊंचाइयां

Grah Gochar February 2025 Dates: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह नियमित अंतराल पर अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. उनके इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. इस गोचर से किसी का भाग्य का सितारा बुलंद हो जाता है तो किसी को नुकसान झेलना पड़ता है. फरवरी 2025 की बात करें तो उसमें सूर्य, मंगल और बुध समेत 4 शक्तिशाली ग्रहों का गोचर होने जा रहा है. जिससे सभी जातकों को कुछ न कुछ फायदा अवश्य होगा. दिलचस्प बात ये है कि ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध फरवरी में 2 बार गोचर करेंगे. 

फरवरी 2025 में कौन से ग्रह करेंगे गोचर?

ज्योति शास्त्रियों के मुताबिक, फरवरी 2025 में ग्रह गोचर की शुरुआत 4 फरवरी से होगी. जब देवताओं के गुरू बृहस्पति मार्गी होकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 11 फरवरी को बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे. उनके बाद ग्रहों के राजा सूर्य भी अपने पुत्र शनि की राशि कुंभ में पहुंच जाएंगे. चूंकि शनि भी फिलहाल अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं, इसलिए 11 फरवरी के बाद त्रिग्रही योग भी बन जाएगा. जिसे काफी शुभ माना जाता है. इसके बाद अंगार की तरह दहकने वाले मंगल भी मार्गी होकर वृषभ राशि में पहुंच जाएंगे. सबसे अंत में बुध ग्रह फिर से राशि बदलते हुए गुरू की राशि मीन में पहुंच जाएंगे. इन चार ग्रहों के गोचर और शुभ योगों की वजह से 4 राशियों के लिए फरवरी में बहुत शानदार समय शुरू होने वाला है. उन्हें न केवल नौकरी-कारोबार में अप्रत्याशित तरक्की मिलेगी बल्कि समाज में पद-प्रतिष्ठा भी हासिल करेंगे. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी रहने वाली हैं.

फरवरी में ग्रह गोचर से किन राशियों को फायदा

सिंह राशि

फरवरी 2025 में इस राशि के जातकों के जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी. उनके काम से बॉस खुश रहेंगे और वे उन्हें प्रमोशन देने की संस्तुति कर सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति मिलने का योग बन रहे है. आप नई गाड़ी खरीदने का भी फैसला कर सकते हैं. आपको कई धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे आप मन ही मन प्रसन्न रहेंगे. 

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों के लिए अगला महीना कायापलट करने वाला हो सकता है. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को जबरदस्त फायदे के योग बन रहे हैं. आप अपने बिजनेस का विस्तार भी कर सकते हैं. कोर्ट-कचहरी में चल रहे मुकदमे आपके फेवर में हल हो सकते हैं. जिससे आप भारी राहत महसूस करेंगे. जीवनसाथी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी बनी रहेगी. आप उसके साथ बाहर घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं. 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जो जातक लंबे समय से अपना का उद्यम शुरू करने का सोच रहे थे, वे फरवरी में इसकी शुरुआत कर सकते हैं. शुरू में थोड़ा समय लगेगा लेकिन फिर आपका काम चल निकलेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को खुशखबरी मिल सकती है और वे इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई हो सकते हैं. मौसम अच्छा होने की वजह से आप परिवार के साथ कहीं तीर्थ पर जा सकते हैं. 

कर्क राशि

इस राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कई फायदे लेकर आ रहा है. लेखन, मीडिया, प्रिंटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को पुराने निवेश से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप उन पर भारी पड़ सकते हैं. आपको ससुराल की ओर से महंगा उपहार मिल सकता है. प्लॉट खरीदने या फ्लैट लेने के लिए फरवरी का महीना सबसे बेहतर रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news