Vastu Disha for Electric Meter: क्या आप जानते हैं कि बिजली का मीटर यदि गलत वास्तु दिशा में लगा दिया जाए तो इससे परिवार में बीमारी और दरिद्रता के प्रवेश करना का खतरा हो जाता है. ऐसी स्थिति में तुरंत वास्तु उपाय कर लेने चाहिए.
Trending Photos
Correct Vastu Direction of Electricity Meter: आज के जमाने में बिना बिजली के रहना कल्पना से भी परे की बात हो गई है. हमारा जीवन बिजली से शुरू होता है और जैसे ही कुछ पलों के लिए बिजली जाए तो लगता है कि जैसे जिंदगी से पता नहीं क्या गुम हो गया है. हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं.
बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी सुविधानुसार कहीं भी मीटर को टांगकर चले जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मीटर गलत दिशा में लग जाए तो आपके जीवन में उथल-पुथल भी मचा सकता है. इससे आपके जीवन में समस्याओं का ऐसा दौर शुरू हो सकता है, जो सब कुछ बर्बाद कर देता है. आइए आज वास्तु शास्त्र के नियमों के हिसाब से बताते हैं कि बिजली मीटर कहां लगवाना चाहिए और कहां से बचना चाहिए.
बिजली मीटर लगाने के लिए शुभ दिशाएं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिजली का मीटर लगाने के लिए ईशान कोण या आग्नेय कोण को उत्तम माना जाता है. ये अग्नि तत्व की दिशाएं मानी गई हैं. जहां ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा को व्यक्ति के वित्त से जुड़े मामलों से संबद्ध माना जाता है. जबकि आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा लोगों की सेहत से जुड़ी होती है. चूंकि बिजली, अग्नि का ही एक रूप मानी जाती है. इसलिए इन दोनों में से किसी एक दिशा में बिजली मीटर लगाने से वह लंबे समय तक चलने और कोई परेशानी न आने की संभावना बनी रहती है.
गलत दिशा में लगा हो मीटर तो...
यदि आपका बिजली मीटर ऊपर लिखी दो शुभ दिशाओं को छोड़कर किसी गलत दिशा में लगा हो तो कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं. इसकी वजह से घर के लोगों में कलह शुरू हो सकती है. आपकी धन हानि हो सकती है और कर्ज का बोझ चढ़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अुसार, इस तरह के घरों में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है, जिससे घरों में बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है. इसकी वजह से बड़ी मेहनत से अर्जित की गई जमापूंजी धीरे-धीरे खत्म होने लग जाती है.
मीटर की जगह चेंज न होने पर क्या करें?
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, सबसे पहले तो यह कोशिश करें कि आपका मीटर सही दिशा में ही लगा हो. यदि ऐसा संभव न हो या मीटर पहले से ही लगा हो तो आप दक्षिण पूर्व कोने में सरसों का तेल जलाना शुरू कर दें. इसके साथ ही मीटर का बड़ा डिजिटल फोटो बनवाकर उसे आग्नेय कोण या ईशाण कोण में स्थापित कर दें. ऐसा करने से वास्तु दोष टल जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)