Surya Budh Yuti 2025: कुंभ राशि में सूर्य और बुध के मिलने से बुधादित्य नामक राजयोग बनने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार यह राजयोग वृषभ समेत चार राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी रहेगा. आइए जानते हैं कि बुधादित्य राजयोग से किन 4 राशि वालों की किस्मत पलटने वाली है.
Trending Photos
Surya Budh Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, बुध देव 11 फरवरी को कु्ंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके साथ ही इस राशि में 12 फरवरी को सूर्य का प्रवेश होगा. सूर्य के कुंभ राशि में जाने से वहां सूर्य-बुध की युति होगी. ऐसे में सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य नामक राजयोग बनेगा. सूर्य और बुध का यह राजयोग राशिचक्र की चार राशियों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि बुधादित्य राजयोग के किन 4 राशि वालों की किस्मत पलटने वाली है.
वृषभ राशि
सूर्य और बुध की युति वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी साबित होगी. बुधादित्य राजयोग के प्रभाव से आपके मन की कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी और व्यापार में धन लाभ के योग बनेंगे और आय के एक से अधिक स्रोत मिलने की संभावना है. जो लोग शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय महत्वपूर्ण रहेगा. सफलता मिलने के योग प्रबल हैं. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी.
कन्या राशि
सूर्य-बुध की युति कन्या राशि के जातकों के लिए जबरदस्त लाभकारी सिद्ध हो सकती है. खासकर उन लोगों के लिए जो नौकरी की तलाश में हैं या बेरोजगार हैं. समय अनुकूल रहेगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिस सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस का सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यस्थल पर स्थिति मजबूत होगी. आर्थिक दृष्टि से भी यह समय अनुकूल रहेगा और अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि के लिए सूर्य-बुध युति से बनने वाला बुधादित्य राजयोग बेहद लाभकारी रहेगा. जिस काम को आप अपने हाथ में लेंगे, उसमें सफलता मिलने की संभावना प्रबल होगी. इस दौरान आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनने का लाभ भविष्य में मिलेगा. इसके अलावा आर्थिक रूप से भी यह समय लाभकारी रहेगा. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्य राजयोग शुभ परिणाम लेकर आएगा. सूर्य और बुध के सकारात्मक प्रभाव से सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. घर में धन और संपत्ति की कोई कमी नहीं रहेगी और भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. समय बेहद अनुकूल रहेगा, जिससे जीवन में उन्नति के नए रास्ते खुल सकते हैं. इस दौरान मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)