मंगलवार को सिंदूर से कर लें ये काम, बड़े से बड़ा दुख हो जाएगा दूर, घर चलकर आएगा धन
Advertisement
trendingNow12640475

मंगलवार को सिंदूर से कर लें ये काम, बड़े से बड़ा दुख हो जाएगा दूर, घर चलकर आएगा धन

Sindoor ka Totka: महिलाओं के सुहाग का प्रतीक सिंदूर बहुत अहम होता है. सिंदूर में बहुत ताकत होती है. यह कई दुख-कष्‍टों को दूर कर सकता है. सिंदूर के कुछ उपाय तो चमत्‍कारिक हैं.

मंगलवार को सिंदूर से कर लें ये काम, बड़े से बड़ा दुख हो जाएगा दूर, घर चलकर आएगा धन

Sindoor ke Upay: आर्थिक तंगी, दुख, कष्‍ट व्‍यक्ति के जीवन को मुश्किल बना देते हैं. उसका जीवन दुख में बीतता है. यदि तमाम कोशिशों के बाद भी परेशानियों-मुसीबतों से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो सिंदूर के कुछ उपाय-टोटके आपको बड़ी राहत दे सकते हैं. संकटमोचक हनुमान जी को भी सिंदूर बेहद प्रिय है. अपने आराध्‍य प्रभु राम के प्रेम में हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लपेट लिया था इसलिए हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है. हनुमान जी को चोला चढ़ाना बड़े से बड़ा दुख-कष्‍ट दूर होता है. साथ ही मंगलवार का दिन बजरंगबली को प्रसन्‍न करने के लिए विशेष होता है. यदि आप अपने दुख-कष्‍टों, आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन सिंदूर के ये उपाय कर लें.

यह भी पढ़ें: हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना, शनि-बुध के द्विद्वादश राजयोग ने शुरू किया 3 राशियों का गोल्‍डन टाइम

ग्रह दोष होंगे दूर
 
अगर आप आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें और मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान जी को पूरे भक्ति-भाव से सिंदूर अर्पित करें. फिर हनुमान चालीसा पढ़ें. 5 मंगलवार तक ऐसा करें, इससे धीरे-धीरे कामकाज और धन की आवक में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपकी धन संबंधी परेशानी दूर हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: 2 दिन में बदलेगी जिंदगी, सूर्य-बुध दिलाएंगे जॉब ऑफर और सच्‍चा प्‍यार, पढ़ें 12 राशियों का साप्‍ताहिक राशिफल

हनुमान जी को चढ़ाएं चोला

हनुमान जी को सिंदूर बेहद प्रिय है. यदि किसी दुख या परेशानी से ग्रस्‍त हैं तो मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं इससे हनुमान जी आपके संकट हर लेंगे.

विशेष काम में सफलता पाने का उपाय

अगर किसी विशेष कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो मंगलवार को मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा करें. फिर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. साथ ही हनुमान जी की मूर्ति में लगा सिंदूर अपने माथे पर लगाएं. काम में जरूर सफलता मिलेगी.

मनचाही मुराद होगी पूरी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को उन्‍हें सिंदूर के साथ लाल फूल भी अर्पित करें. इससे आपकी मनवांछित मुराद पूरी हो सकती है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news