योग गुरु ने किया हैरान करने वाला कारनामा, दांतों से उठाया 125 किलो वजन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया
Advertisement
trendingNow12650816

योग गुरु ने किया हैरान करने वाला कारनामा, दांतों से उठाया 125 किलो वजन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया

Yoga Guru surprising feat lifted 125 kg weight: मेरठ के करनावल कस्बे के योग गुरु विकास स्वामी ने बताया कि उन्होंने अपने दो बेटों, अनमोल स्वामी (16) और आदित्य स्वामी (10), के साथ इटली के मिलान में आयोजित 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' प्रतियोगिता में अपने दांतों से 125 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया है. स्वामी ने कहा कि उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने का आमंत्रण आयोजकों से मिला था.

योग गुरु ने किया हैरान करने वाला कारनामा, दांतों से उठाया 125 किलो वजन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया

Viral News: मेरठ के करनावल कस्बे के योग गुरु विकास स्वामी ने इटली के मिलान में आयोजित ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ प्रतियोगिता में अपने दो बेटों, अनमोल (16) और आदित्य (10), के साथ मिलकर दांतों से 125 किलो वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया. स्वामी का कहना है कि उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयोजकों ने आमंत्रित किया था. उन्होंने इसे अपनी और अपने देश की उपलब्धि बताया. हालांकि, घर लौटने पर उन्हें सरकार और नेताओं से कोई सराहना नहीं मिली, जिससे वे थोड़े निराश हैं. 

 

 

विकास स्वामी ने कहा, ‘‘सरकार ने अभी तक हमें कोई सहायता नहीं दी है. अन्य खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार और सरकारी नौकरी मिलती है, लेकिन हमें एक भी पैसा नहीं मिला. मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने हमारी उपलब्धि को नहीं सराहा. सिर्फ हमारे गांव के लोग ही हमें चार-पाँच बार सम्मानित कर चुके हैं.’’

 

 

स्वामी ने प्रतियोगिता के बारे में बताया, ‘‘यह रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल था. निर्धारित समयसीमा को पार करना एक बड़ी चुनौती थी. पहले प्रयास में हम केवल 25 सेकंड तक वजन पकड़ पाए, लेकिन दूसरे प्रयास में हम इसे 35.57 सेकंड तक पकड़ने में सफल रहे. शुभचिंतकों की प्रार्थना और आशीर्वाद से हम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवा पाए.’’

 

 

स्वामी ने कहा कि उन्हें और उनके दोनों बेटों को उनकी उपलब्धि के लिए प्रमाणपत्र मिले हैं. 2023 में मुंबई में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भाग लेते हुए उन्होंने अपनी पिछली उपलब्धि को याद किया, जब उन्होंने अपने दांतों से 80 किलोग्राम वजन उठाया था और उसे पांच सेकंड के लिए जमीन से दो इंच ऊपर उठाया था. यह देखकर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल भी हैरान रह गए थे और उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था.

 

 

स्वामी ने बताया कि उनके छोटे बेटे ने 61 किलोग्राम और बड़े बेटे ने 105 किलोग्राम वजन अपने दांतों से उठाया. जब उनसे उनकी असाधारण क्षमता के बारे में पूछा गया, तो स्वामी ने कहा, ‘‘हम कुछ खास तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मैं इसका खुलासा नहीं करूंगा. अब तक, मैंने इसे किसी मंच या मीडिया के सामने नहीं बताया है.’’

Trending news